Home छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रॉनिक्स-फर्नीचर शोरूम में भीषण आग,दो करोड़ का नुकसान

इलेक्ट्रॉनिक्स-फर्नीचर शोरूम में भीषण आग,दो करोड़ का नुकसान

36
0

जशपुर – हादसे के दौरान नेशनल हाइवे पर दोनों तरफ जाम की स्थिति बन गई। एडिशनल एसपी उमेश कश्यप भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर रात भर डटे रहे। मुरारी लाल अग्रवाल का इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर का ये काफी बड़ा प्रतिष्ठान है, यहीं इनका घर भी है। साथ ही बड़ा सा गोदाम भी प्रतिष्ठान के अंदर ही है। एएसपी ने कहा कि गोडाउन में दुकान से भी ज्यादा सामान था। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। 

शनिवार देर रात शहर की एक बड़ी दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर तक दिखाई दे रही थीं। तेज धमाके के साथ आग की लपटें और भड़कीं। इसके चलते दो करोड़ से ज्यादा का सामान खाक हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन रात भर आग बुझाते रहीं। रविवार तड़के उस पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। उसी दुकान के अंदर पूरा परिवार भी रहता है। हादसे के दौरान वह किसी तरह से बचकर बाहर निकला। इसके बाद से वे सदमे में हैं। उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।