Home देश कर्नाटक: CM बनते ही सिद्धारमैया ने पहली कैबिनेट बैठक में दिया 5...

कर्नाटक: CM बनते ही सिद्धारमैया ने पहली कैबिनेट बैठक में दिया 5 गारंटियों को लागू करने का आदेश

67
0

कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनते ही राजधानी बेंगलुरु में पहली कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने पांच गारंटियों (वादों) को लागू करने के आदेश जारी किए हैं। सीएम ने कहा कि अगली कैबिनेट में पूरा मसौदा आएगा।

शपथ ग्रहण के चंद घंटे बाद एक्शन में सिद्धारमैया सरकार, गृह लक्ष्मी और अन्ना भाग्य योजना लागू करने का दिया आदेश

बंगलुरु – कर्नाटक विभानसभा चुनाव में कांग्रेस को शानदार जीत मिलने के बाद शनिवार (20 मई) को बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण में कई कांग्रेस शासित राज्यों और विपक्ष के दिग्गज नेता शामिल हुए है। सीएम पद की शपथ लेते ही मुख्यमंत्री सिद्धारमैया एक्शन मोड में आ गए हैं। सिद्धारमैया ने पहली कैबिनेट बैठक में पांच गारंटियों (वादों) को लागू करने के आदेश जारी किए हैं। इन गारंटियों को कांग्रेस ने चुनाव से पहले वादा किया था।

अगली कैबिनेट में पेश होगा मसौदा

कर्नाटक में सीएम पद की शपथ लेने के बाद पहली कैबिनेट बैठक के बाद सीएम सिद्दारमैया ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। राजधानी बेंगलुरु में पहली कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम सिद्धरामैया ने कहा कि पांचों वादे पूरे करने के लिए हमने कैबिनेट की सहमति हासिल कर ली गए है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगली कैबिनेट में पूरा मसौदा पेश किया जाएगा।


सोमवार से विधानसभा सत्र

इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि कर्नाटक विधानसभा का सत्र अगले सप्ताह सोमवार, मंगलवार और बुधवार को होना है, जिसमें विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। इससे पहले 19 मई को दिल्ली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा था कि कैबिनेट की पहली बैठक में हम अपनी सभी गारंटी योजनाओं को लागू करने जा रहे हैं।