दिल्ली सरकार के सभी मंत्री उपराज्यपाल से सेवा सचिव की फाइल मंजूरी को लेकर आग्रह करेंगे। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी है।
नई दिल्ली – दिल्ली में सरकार और एलजी के बीच चल रहा विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच केजरीवाल सरकार के कई मंत्री राज्यपाल से मिलने पहुंचे है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एलजी साहब सुप्रीम कोर्ट के आदेश को क्यों नहीं मान रहे। दो दिन से सर्विसेज़ सेक्रेटरी की फाइल साइन क्यों नहीं की। कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार अगले हफ़्ते आर्डिनेंस लाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटने वाली है। केजरीवाल ने आगे कहा कि क्या केंद्र सरकार SC के आदेश को पलटने की साज़िश कर रही है। क्या LG साहब आर्डिनेंस का इंतज़ार कर रहे हैं, इसलिए फाइल साइन नहीं कर रहे।
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा कि हम सभी मंत्री उपराज्यपाल के घर के बाहर LG साहब से मिलने के इंतजार में खड़े हैं, क्या @LtGovDelhi साहब हमसे मुलाकात करेंगे। साथ ही लिखा की एलजी साहिब आप SC का आदेश क्यों नहीं मान रहे। दो दिन से सर्विसेज़ सेक्रेटरी की फाइल साइन क्यों नहीं की।