अंबिकापुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधिविभाग के महामंत्री एवं सरगुजा संभाग के प्रभारी राजेश दुबे अधिवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ की जनता से किए हरेक वायदा को निभाया और लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के विकास कार्यों एवं मुख्यमंत्री जी की अपार लोकप्रियता के विरुद्ध भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है,भाजपा मुद्दा विहीन हो गई है डरी हुई है,इसीलिए केंद्र की मोदी सरकार छत्तीसगढ़ भाजपा को अपने बी टीम ईडी के दम पर चुनाव लड़वाने के प्रयास में है।
मोदी सरकार शायद यह भूल रही है कि छत्तीसगढ़ और देश की जनता के जहन में एक सवाल घर कर चुका है कि देश के भाजपा शासित राज्य जो 40 प्रतिशत कमीशन पर चल रही है जहां मनी लांड्रिंग और भ्रष्ट्राचार चरम पर है,वहां ईडी के एक भी छापे क्यों नही पड़ रहे हैं, महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश जैसे राज्य जब तक गैर भाजपा शासित थे तब तक ईडी के छापे मरवाए गए जैसे ही भाजपा की सरकार बनी छापे बंद कर दिए गए।
जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल एवं भाजपा नेता सत्यपाल मालिक ने जब पुलवामा कांड में मोदी सरकार की पोल खोलनी शुरू की तब सत्यपाल मालिक पर ईडी के तोते छोड़ दिए गए, केंद्र सरकार देश की जनता को मूर्ख समझने की भूल कतई मत करे। छत्तीसगढ़ में ईडी द्वारा मारे गए किसी भी छापे में जप्त संपत्ति का खुलासा ईडी द्वारा सार्वजनिक नहीं किया गया क्योंकि कोई संपत्ति जप्त ही नही हुई ये छापे सिर्फ सरकार के खिलाफ हवा बनाने और भय का माहौल पैदा करने के मकसद से किए जा रहे
छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा मनीलॉन्ड्रिंग रमन सरकार के समय का नान घोटाला है जिसके डायरी में उल्लेखित सी एम मैडम,सी एम सर कौन हैं ईडी को पहले इसकी जांच करनी चाहिए। ईडी हरेक छापे से पूर्व भाजपा नेताओं से मिलती है फिर उनके निर्देश पर छापा की कार्यवाही कर लोगों को घंटों परेशान कर डरा रही है धमका रही है,एक व्यवसाई ने कोर्ट के समक्ष गुहार लगाया कि ईडी प्रताड़ित कर मुख्यमंत्री जी का नाम लेने को दबाव बना रही है। दुबे ने आगे कहा कि जनता समझदार है भाजपा और ईडी के षड्यंत्रों को समझ चुकी है,कर्नाटक चुनाव का नतीजा 2024 के चुनाव का आईना साबित होगा,बजरंगबली जी की कृपा कांग्रेस पार्टी के साथ है।