पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। इसमें कई यात्रियों को चोटें आई हैं। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने सभी को डायल-112 की मदद से रायगढ़ मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में मारे गए युवकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है।
रायगढ़ – छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार बस बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। जबकि बस में सवार कई यात्री घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक हादसे में मारे गए युवकों के नाम अभी तक सामने नहीं आ सके हैं। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ से वासुदेव ट्रेवल की बस घरघोड़ा की ओर जा रही थी। अभी बस अमलीडीह के पास पहुंची थी कि अचानक से सामने आए बाइक सवार दो युवक सामने आ गए। उनको बचाने का चालक ने प्रयास किया, लेकिन बाइक को टक्कर लग गई। इसके बाद बस अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई। हादसा होते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, औीर पुलिस को सूचना दी।
बताया जा रहा है कि जिन बाइक सवारों को चालक बचाने का प्रयास कर रहा था, चपेट में आकर उन दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार कई यात्री भी घायल हुए हैं। हादसे के समय बस में 56 यात्री सवार थे। हादसे में मारे गए दोनों युवक जमडबरी गांव के बताए जा रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि दोनों युवक भेंडरा पंचायत में मेला देखने के बाद लौट रहे थे।