दुर्ग – रविवार को धर्मांतरण को लेकर हंगामा हो गया। मिशनरी स्कूल में छुट्टी के दिन ग्रामीण बच्चों को बुलाने और ट्रेनिंग देने की सूचना पर बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ता स्कूल के गेट के बाहर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। आरोप लगाया कि ट्रेनिंग के बहाने बच्चों का ब्रेनवॉश किया जा रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर कार्यकर्ताओं को शांत कराया। मामला पद्मनाभपुर चौकी क्षेत्र का है।
ग्रामीण क्षेत्रों और हिंदू परिवारों के बच्चों को बुलाया गया
क्षेत्र के विश्वदीप इंग्लिश मीडियम स्कूल में रविवार दोपहर करीब 100 से ज्यादा बच्चों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था। सभी बच्चे हिंदू थे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए थे। इसकी जानकारी लगने पर थोड़ी देर में ही बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और भाजयुमो के कार्यकर्ता वहां एकत्र हो गए। उन्होंने स्कूल पर धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। ट्रेनिंग कार्यक्रम बंद करा दिया। यह भी कहा कि नैतिक शिक्षा के बहाने बच्चों को सेक्स शिक्षा दी जा रही है। हिंदू बच्चो का माइंडवॉश किया जा रहा है।
एसडीएम ले रहे हैं सभी बच्चों के बयान
स्कूल में हंगामे की सूचना मिलने पर सीएसपी दुर्ग वैभव बैंकर भी फोर्स के साथ पहुंच गए। इस पर कार्यकर्ता स्कूल के गेट के बाहर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। एएसपी शहर संजय ध्रुव ने बताया कि आश्वासन के बाद फिलहाल हिंदूवादी संगठन के लोग शांत हो गए। जिन बच्चों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था, उन सभी का बयान एसडीएम ले रहे हैं। साथ ही स्कूल प्रबंधन से भी इस बात की तस्दीक कराई जा रही थी कि ग्रामीण बच्चों को बुलाकर किस तरह की ट्रेनिंग दे रहे थे।