पीलीभीत – उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में भारतीय जनता पार्टी ने बगावती कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों पर शनिवार को अनुशासनहीनता के तहत कार्रवाई करते हुए छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस बगावत के पीछे कुछ वरिष्ठ लोगों की सोची समझी साज़िश है । पार्टी में कई कद्दावर चेहरे भी भितरघात में लगे हुए है। इस निकाय चुनाव में वरिष्ठ अपना अपना अलग खेल खेल रहे है। अधिकतर बगावती वे ही हैं .
जो माननीयों के करीबी रहे हैं। चुनाव में उनकी भूमिका की शिकायत प्रत्याशियों के स्तर से हाई कमान से की जा चुकी है। इसी का परिणाम है कि कई दिग्गज नेता यहां रूठों को मनाने में लगे रहे लेकिन बगावत फिर भी जारी रही तो आज निष्काषन की कार्रवाई की औपचारिकता पूरी कर दी गई।(वार्ता)