कवर्धा – जिले में इन दिनों डैम में लाश मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. एक बार फिर बोड़ला थाना क्षेत्र के छिरपानी डैम में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश पानी में तैरते मिली है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. मृतक की पहचान बुंदर सिंह बैगा निवासी चिल्फी थाना क्षेत्र के बेलापानी सोनभट्टटी के रुप में हुआ है. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.
परिजनों के मुताबिक मृतक बुंदर सिंह एक अप्रैल को अपने घर से शादी समारोह में शामिल होने बावा पथरा गांव जाने के लिए निकला था, लेकिन वह शादी घर नहीं पहुंचा. शादी समारोह समाप्त भी हो गया, लेकिन बुंदर का कुछ भी आतापता नहीं था. आज पुलिस की सूचना मिली कि उसकी लाश छिरपानी डैम के डुबान क्षेत्र में तैरते मिली है. लाश तीन चार दिनों से पानी में होने के कारण गलने लगी है.
दरअसल दो दिन पहले ही बोड़ला ब्लॉक के ही बेहराखार डैम में एक महिला की लाश पानी में तैरते मिली थी. महिला के शरीर पर कपड़े नहीं थे और शरीर में 25-25 किलो के पत्थर बांधकर महिला काी लाश पानी में फेंक कर डुबाने का प्रयास किया गया था. लाश पुरानी होने के कारण सड़ गई थी. इसके कारण मृतक महिला की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस महिला की पहचान ढूंढने का प्रयास कर रही है. इसके बाद ही महिला के हत्यारे तक पहुंचा जा सकता है. अब बोड़ला ब्लॉक के ही छिरपानी बांध में दूसरी लाश मिली है.
पुलिस के मुताबिक छिरपानी डैम में लाश मिली है. मृतक की पहचान बुंदर सिंह निवासी बेलापानी सोनभट्टटी के रुप में हुआ है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. मृतक एक अप्रैल से घर से बावा पथरा गांव शादी समारोह में जाने निकला था और उसकी लाश छिरपानी के डुबाने क्षेत्र में मिली है. अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक नशा में रहा होगा और शौच के लिए गया तो गिर गया होगा और पानी में डुबने से मौत हो गई होगी. हालांकि पुलिस अनुमान लगा रही है, लेकिन जो अनुमान पुलिस लगा रही है वैसा लगता तो नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारण का सही पता चलेगा.