Home छत्तीसगढ़ मैनपुर के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, नक्सली डिप्टी...

मैनपुर के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, नक्सली डिप्टी कमांडर ढेर, पुलिस फोर्स को मिली बड़ी सफलता

754
0

उदंती अभ्यारण्य के करलाझर नागेश पहाड़ी के पास आधे घंटे तक चला भीषण मुठभेड़, पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भागे

गरियाबंद – गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र के उदंती अभ्यारण्य के भीतर आज मंगलवार को सुबह 9 बजे के आसपास नक्सलियों और पुलिस के बीच भीषण मुठभेड़ हुआ पुलिस और नक्सलियों के बीच लंबी फायरिंग हुई मुठभेड़ में एसीएम/उदंती एलओएस नक्सलियों के डिप्टी कमांडर नंदलाल उर्फ अमलु नेताम मारे गये और मौके से पुलिस ने 303 रायफर सहित भारी मात्रा में विस्फोटक व नक्सली सामाग्री बरामद किया है यह कार्यवाही जिला पुलिस गरियाबंद एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा किया गया है।

क्या कहते है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

गरियाबंद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने पत्रकारो से चर्चा करते हुए कहा भविष्य में भी इसी तरह के नक्सल उन्मूलन अभियान जारी रहेगा उन्होने बताया मैनपुर विकासखण्ड के साहेबिनकछार, नागेश, करलाझर तीन गांव के पास के जंगल में आज संयुक्त टीम के ऊपर घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग किया जिसके जवाब में पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग किया जिसमें नक्सलियों के डिप्टी कमांडर नंदलाल उर्फ अमलु नेताम मारा गया और पुलिस को बड़ी सफलता मिली। उन्होने बताया साहेबिनकछार, करलाझर, नागेश सुदुर वनांचल क्षेत्र होने के कारण यहां नक्सलियों के आने जाने की खबर मिल रही थी और आज डिप्टी नक्सली कमांडर के मारे जाने के बाद निश्चित रूप से नक्सलियों के हौसले पस्त होंगे। श्री कांबले ने बताया आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।