Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश का मान...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश का मान बढ़ाया-राजेश दुबे

20
0

सरगुजा – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधिविभाग के महामंत्री एवं सरगुजा संभाग के प्रभारी राजेश दुबे अधिवक्ता ने कहा कि
विश्वप्रसिद्ध फ्रांस की सोरबोन यूनिवर्सिटी ने छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सीमित एवं स्थानीय संसाधनों की उपयोगिता के साथ आगे बढ़ाने की विशिष्ट पहल के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा है।

राजेश दुबे ने कहा कि अभी कुछ दिनों पूर्व हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को डाक्टरेट की मानक उपाधि से अलंकृत किया था और अब दूसरी बार मुख्यमंत्री जी को फ्रांस की विश्वप्रसिद्ध यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान किया है,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी देश के पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्हे उनके जनकल्याणकारी कार्यों के चलते दो दो बार डाक्टररेट की उपाधि मिली और उसमे अंतर्राष्ट्रीय भी, जो निश्चित ही छत्तीसगढ़ सहित भारत देश के लिए गौरव का विषय है।

दुबे ने कहा कि फ्रांस की यूनिवर्सिटी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की लोक जनकल्याणकारी योजनाओं के छत्तीसगढ़ माडल का अध्ययन करके और मुख्यमंत्री मा भूपेश बघेल जी की विकासोन्मुख सोच से प्रभावित होकर डाक्टरेट की उपाधि प्रदान किया है, जो देश के लिए एतिहासिक और गौरवशाली पल है, भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश का मान बढ़ाया है।