रायपुर – रायपुर के पुरानी बस्ती के एक युवक की अभनपुर के ग्राम खोला में हत्या कर घर के पीछे दफनाने का मामला सामने आया है। मृतक का नाम सुनील कुमार वर्मा उम्र 47 वर्ष पिता तिलक राम वर्मा निवासी पुरानी बस्ती गली नं.03 शीतला कॉलोनी की है जिसकी गुमशुदगी की सूचना भी रायपुर के पुरानी बस्ती थाने में दी गई थी। जहां मृतक सुनील कुमार वर्मा अपनी स्विफ्ट डिजायर कार सीजी-04 एन टी 0572 में सवारी लेकर अभनपुर छोड़ने गया था जो वापस ही नही आया।
मृतक सुनील कुमार वर्मा को आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से दोस्ती महंगी पड़ी और बातचित में पता चला की मृतक सुनील कुमार वर्मा को मारुति स्विफ्ट डिजायर कार के लिए मौत के घाट उतार दिया गया। पूछताछ में पता चला की दोनो अपराधी तपन और राजेश मृतक सुनील कुमार वर्मा की मारुति स्विफ्ट डिजायर कार को बेच कर रकम को आधा-आधा बांटने के फिराक में थे।
दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मृतक को मारकर दफनाने की बात भी कुबूल कर ली गई है। दोनो युवकों का नाम जिन्होंने घटना को अंजाम दिया, तपन बांधे और राजेश कुर्रे हैं।
पुलिस को गुमराह कर रहे थे
घटना को अंजाम देने वाले दोनो युवक तपन बांधे और राजेश कुर्रे को गिरफ्तार कर लिया गया और दोनों ही पुलिस को काफी देर तक बरगलाने का प्रयास किया लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनो ने मृतक सुनील कुमार वर्मा को मारकर अभनपुर के ग्राम खोला में घर के पिछे दफनाने की बात कुबूल कर ली है। घटना को अंजाम देने वाले दोनों युवकों तपन और राजेश के आपराधिक प्रवृत्ति के होने की बात भी सामने आई।
अभनपुर थाना प्रभारी ने बताया
अभनपुर थाना प्रभारी शील आदित्य सिंह ने मीडिया को बताया कि रायपुर के पुरानी बस्ती के युवक सुनील कुमार वर्मा के गुम होने की सूचना दर्ज कराई गई थी। जिसमे संदेहियों से पूछताछ में बताया गया कि आरोपियों ने मृतक को मारकर अपने घर अभनपुर के ग्राम खोला में दफनाया था उसी आधार पर हम यहां पहुंचे हैं।मामले की जांच अभी जारी है और मृतक सुनील कुमार वर्मा का पोस्टमार्टम करने रायपुर मेकाहारा भेजा जा रहा है।
पुलिस ने लाश बरामद
पुलिस द्वारा अभनपुर ग्राम खोला पहुंच कर आरोपी तपन के घर के पिछले हिस्से में जहां मृतक सुनील कुमार वर्मा को मारकर दफनाया गया था वहां खुदाई कर मृतक के मृत शरीर को बरामद कर लिया गया है।तथा रायपुर मेकाहारा में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।