Home छत्तीसगढ़ संडी के युवाओं ने एक्टिवा में शराब लाते कोचिया को पकड़ थाना...

संडी के युवाओं ने एक्टिवा में शराब लाते कोचिया को पकड़ थाना अमला को सौंपा

86
0

रायपुर – मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के‌ अंतर्गत आने वाले ग्राम संडी के युवाओं ने बीती रात एक बिना नंबर के एक्टिवा में शराब लेकर आते अपने ही ग्राम के दो युवाओं को रोका । एक युवक तो भाग निकला पर दूसरा युवक 24 वर्षीय कौशल महेश्वरी शराब लदे एक्टिवा समेत सपड में आ गया । ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी विरेन्द्र चंद्रा को दी जिन्होंने तत्काल पुलिस अमला मौके पर भेजा । पेट्रोलिंग पार्टी के साथ पहुंचे ए‌ एस आई दीपक साहू ने ग्रामीणों के समक्ष सफेद बोरी में रखे शराब की गिनती की जो‌ 62 पौव्वा निकला । शराब सहित एक्टीवा को जप्त कर कौशल को मौके पर गिरफ्तार किया व दूसरे फरार आरोपी 19 वर्षीय उमेश उर्फ मुकेश बंजारे को आज गुरूवार को गिरफ्तार कर दोनों को आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2 ) के गैरजमानतीय अपराध के आरोप में न्यायालय में पेश किया है ।

ज्ञातव्य हो कि ग्राम संडी में अवैध शराब बिक्री की शिकायत काफी अरसे से है । ग्रामीणों द्वारा इसमें लिप्त तत्वों को काफी दिनों से समझाईश दी जा रही थी पर वे अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे । ग्राम का एक आदतन शराब कोचिया तो कथित रूप से ग्रामीणों को ही शराब बेचने से बंद करा दिखाने की चुनौती दे रहा था । इसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश था । इसी के चलते ग्राम के युवाओं ने योजनाबद्ध तरीके से बीते बुधवार की रात लगभग 10 बजे के आसपास पकड़ थाना प्रभारी को सूचना दी । जप्त शराब की कीमत 6820 रुपये व जप्त एक्टिवा की कीमत 25 हजार है।