Home छत्तीसगढ़ खरगे और राहुल ने नक्सली हमले में सुरक्षा बलों के 10 जवानों...

खरगे और राहुल ने नक्सली हमले में सुरक्षा बलों के 10 जवानों के बलिदान पर दुख जताया

37
0

नयी दिल्ली – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में 10 जवानों की बलिदानी पर बुधवार को दुख जताया और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. खरगे ने इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर बातचीत की और कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई आखिरी दौर में है और इसमें सरकार की जीत होगी.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सल विरोधी अभियान में, एक कायराना हमले में हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक की बलिदान बेहद दु:खद है. वीरों को विनम्र श्रद्धांजलि. हम शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. छतीसगढ़ में नक्सलवाद के ख़लिाफलड़ाई आख़रिी दौर में है,हमारी सरकार इसमें जीत हासिल करेगी.’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘इस संदर्भ में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात हुई. कांग्रेस सरकारों ने नक्सलवाद को ख़त्म करने के लिए हमेशा कÞदम उठाए हैं. सबसे ज्Þयादा बलिदान भी हमारे नेताओं ने दी हैं. हम नक्सलवाद के ख़लिाफÞ एकजुट हैं और उससे लड़ते रहेंगे.’’

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए कायरतापूर्ण नक्सली हमले में 10 डीआरजी जवानों और एक वाहन चालक की बलिदान का समाचार दुखद है. इस कठिन वक्त में उनके शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. सभी वीर शहीदों को मेरा नमन और श्रद्धांजलि.’’ छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में सुरक्षाबल के 10 जवान शहीद हो गए हैं तथा एक वाहन चालक की भी मृत्यु हुई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया है. इस घटना में जिला रिजर्व गार्ड के 10 जवान बलिदान हो गए हैं तथा एक वाहन चालक की मृत्यु हुई है.