केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के पंखे की जद में एक अधिकारी आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. अधिकारी चारधाम यात्रा की जांच के लिए पहुंचा था.
रुद्रप्रयाग – केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आने से एक सरकारी अधिकारी ने जान गंवा दी है. जीएमवीएन हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर में बैठने के लिए आ रहे अधिकारी अमित सैनी अचानकर टेल रोटर की चपेट में आ गए. उन्हें पंखे से जानलेवा चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
रुद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे के मुताबिक यह हादसा रविवार दोपहर को हुआ है. पुलिस का कहना है कि अधिकारी की गर्दन में गंभीर चोटें आईं जिससे उनकी मृत्यु हो गई.
जांच के लिए पहुंचे थे, हो गई मौत
अमित सैनी की उम्र 35 साल थी. राज्य सरकार के एविएशन डिपार्टमेंट में अमित सैनी फाइनेंस कंट्रोल के पद पर तैनात थे. वह केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले हेलीकॉप्टर सेवाओं से जुड़ी व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे.
रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने कहा है कि यह हादसा सवा दो बजे के आसपास क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर से हुआ है. यह टीम केदारनाथ में निरीक्षण करने के बाद वापस लौटने वाली थी.
25 अप्रैल से खुल रहे कपाट
केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल को खुलने वाले हैं. केदारनाथ में बर्फबारी और रुक-रुककर बारिश हो रही है जिसके बीच अधिकारी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में लगे हैं. (इनपुट: PTI)