Home छत्तीसगढ़ आदिवासी सम्मेलन – एकजुट होकर सड़क की लड़ाई लड़े : मंत्री लखमा

आदिवासी सम्मेलन – एकजुट होकर सड़क की लड़ाई लड़े : मंत्री लखमा

25
0

बलौदा बाजार – छत्तीसगढ़ में शराबबंदी बहुत ही कठिन कार्य है। बस्तर और सरगुजा में आदिवासी भाई के यहाँ सभी कार्य बिना शराब के नही हो सकता है। छत्तीसगढ़ के डेलीगेट गुजरात व बिहार सर्वे के लिए गए थे लेकिन वहां भी अच्छा रिजल्ट नही मिला। सरकार इसमे अपना कार्य कर रही है। उक्त बातें आज आदिवासी विराट सम्मेलन में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा।

आबकारी मंत्री आज बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड के असनीद गांव कर आदिवासी विराट सम्मेलन में शामिल हुए। लखमा ने छत्तीसगढ़ सरकार की सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से अपने उद्बोधन में कहा। चाहे कर्ज माफी की हो या 25 सौ रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी की हो। वही उन्होंने आरक्षण संबंधी विधेयक पर विधानसभा में पारित होने के बाउजूद राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षर नही किये जाने पर सर्व समाज को एकजुट होकर सड़क की लड़ाई लड़ने की बात कही। अंत में उन्होंने आदिवासी समाज के लिए जमीन आबंटन के लिए कसडोल मुख्यालय में तहसीलदार को निर्देशित किया।