Home छत्तीसगढ़  घर में अचानक सिलेंडर ब्लॉस्ट हो गया,तीन घायल, मचा हड़कंप

 घर में अचानक सिलेंडर ब्लॉस्ट हो गया,तीन घायल, मचा हड़कंप

29
0

बिलासपुर – जिले के एक घर में अचानक सिलेंडर ब्लॉस्ट हो गया. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. इस हादसे में घर में सो रहे तीन लोग घायल हो गए है. घटना सरकंडा क्षेत्र के देवनंदन नगर का है.

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक ये ब्लॉस्ट शॉर्ट सर्किट की वजह से होना बताया जा रहा है. घर के सभी सदस्य सो रहे थे. तभी ब्लॉस्ट हुआ और अचानक पूरे घर में आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सरकंडा पुलिस जांच में जुट गई है.