Home छत्तीसगढ़  भानुप्रतापपुर SDM ने दी धमकी; राशन की समस्या को लेकर सरपंच पति...

 भानुप्रतापपुर SDM ने दी धमकी; राशन की समस्या को लेकर सरपंच पति ने किया था कॉल

44
0

एसडीएम प्रतीक जैन ने इस तरह की बातचीत से इनकार किया है। उनका कहना है कि किसी को भी नहीं धमकाया है। किसी के बहकावे में आकर वह झूठी शिकायत कर रहा है। 

भानुप्रतापपुर – ब्यूरोक्रेट्स की मनमानी को लेकर विपक्षी पार्टियां बार-बार आरोप लगाती रहीं हैं। अब इन्हीं आरोपों को लेकर कांकेर में एक मामला सामने आया है। यहां पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें कॉल पर पीटने की धमकी दी जा रही है। बताया जा रहा है कि ऑडियो में एक आवाल साल्हे पंचायत के सरपंच पति खिलवान आंचला की है। आरोप है कि दूसरी ओर IAS और भानुप्रतापपुर एसडीएम प्रतीक जैन हैं, जो पीटने की धमकी दे रहे हैं। हालांकि अफसर ने किसी को भी धमकी देने की बात से इनकार किया है। 

दरअसल, मामला करीब एक महीना पुराना है। साल्हे के सरपंच पति खिलवान आंचला ने बताया कि उन्होंने पंचायत में राशन सामग्री की कमी को लेकर फूड इंस्पेक्टर को कॉल किया था, लेकिन नेटवर्क में समस्या के चलते उनसे बात नहीं हो सकी। इसके बाद उन्होंने समस्या बताने के लिए भानुप्रतापपुर एसडीएम प्रतीक जैन को कॉल किया। आरोप है कि उन्होंने कॉल करने पर पीटने की धमकी दी। खिलवान ने बताया कि, इसे लेकर कलेक्टर और विधायक से शिकायत भी की, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

दोनों के बीच बातचीत संक्षिप्त ही बातचीत हुई है। वायरल ऑडियो के अंश

  • खिलावन आंचल … नमस्ते सर 
  • एसडीएम प्रतीक जैन … कौन बोल रहा है 
  • खिलावन आंचला…मै साल्हे से खिलावन आंचला बोल रहा हूं 
  • एसडीएम … तुमसे मुझे कोई बात नहीं करनी है। अगली बार दोबारा कॉल किया ना तो कसम से बहुत पीटूंगा बता देता हूं।

कहीं सुनवाई नहीं होने पर खिलवान आंचला ने बातचीत का ऑडियो वायरल कर दिया। कांकेर का यह इलाका आदिवासी बाहुल्य है। ऐसे में अफसर का इस तरह से बात करने को लेकर लोगों में नाराजगी है। वहीं एसडीएम प्रतीक जैन ने इस तरह की बातचीत से इनकार किया है। उनका कहना है कि किसी को भी नहीं धमकाया है। किसी के बहकावे में आकर वह झूठी शिकायत कर रहा हे। AU