Home देश क्यों करें काशी की यात्रा? ट्विटर यूजर ने बताई 10 वजहें –...

क्यों करें काशी की यात्रा? ट्विटर यूजर ने बताई 10 वजहें – मोदी से मिल गया शानदार जवाब

32
0

वाराणसी – उत्तर प्रदेश का वाराणसी शहर एक तरफ जो अपने आध्यात्म के लिए जाना जाता था। अब वही शहर पर्यटन का केंद्र बिंदु भी बन चुका है। आए दिन पर्यटन के नए रिकॉर्ड तोड़ रहे वाराणसी में घूमने के लिए कई चीजे हैं। कई चीजे हैं जो वाराणसी अगर कोई घूमने जाए तो उसे जरूर देखनी चाहिए। वाराणसी के सांसद पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी में तेजी से विकास कराया जा रहा है। ऐसे में वाराणसी का नाम आए और पीएम नरेंद्र मोदी की बात न हो ऐसा होना असंभव है। ऐसा ही कुछ सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला जहां ट्विटर पर एक यूजर ने बताया कि वाराणसी घूमने आएं तो इन जगहों को जरूर घूमें। इसपर पीएम मोदी द्वारा जवाब दिया गया है।

क्यों आना चाहिए वाराणसी, 10 वजहें

दरअसल, वर्टिगो वारियर नाम के एक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया और काशी की भव्यता का बखान करते हुए लिखा कि आपको काशी यात्रा क्यों करनी चाहिीए, इसके पीछे 10 वजहें हैं। वर्टिगों वारियर ने तस्वीरों के साथ शेयर करते हुए बताया श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग, गंगा आरती, गंगा घाट, गंगा स्नान, संकट मोचन हनुमान मंदिर, गंगा नदी में नौका विहार, काशी का चाट, गोदौलिया का मीठा पान, मलईयो और कुल्हड़ वाली चाय। इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने इस ट्विटर यूजर को जवाब दिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया जवाब

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा मैं आपसे सहमत हूं। मगर, मैं काशी यात्रा करने के पीछे कुछ और भी वजहों को को जोड़ना चाहता हूं। जिससे इसकी संख्या 10 से ज्यादा हो जाएगी। काशी हर किसी का इंतजार करती है। यहां आने वाले सभी लोगों को बनारस अपने वश में कर लेता है। पीएम मोदी द्वारा यह जवाब देने के बाद अब ट्विटर यूजर्स काशी क्यों आना चाहिए ये कमेंट सेक्शन में बताने लगे हैं।