पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार की तबीयत खराब होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए स्टेट प्लेन से आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद भेजा गया है। पिछले एक सप्ताह से उनका इलाज रायपुर के अक निजी अस्पताल में चल रहा था।
रायपुर – पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार की तबीयत खराब होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए स्टेट प्लेन से आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद भेजा गया है। पिछले एक सप्ताह से उनका इलाज रायपुर के अक निजी अस्पताल में चल रहा था। ब्लड इन्फेक्शन की शिकायत पर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर से हैदराबाद भेजा गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार से फोन पर चर्चा की। इस दौरान उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना और उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं दीं। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत रायपुर के निजी अस्पताल में पहुंचकर मंत्री से मुलाकात की। इसके अलावा अन्य मंत्री, विधायक और कांग्रेस नेताओं ने भी फोन करके उनका हाल-चाल जाना। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
सियासी सफर
गुरु रुद्र कुमार छत्तीसगढ़ के सतनामी समाज के गुरु हैं। वे युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं। वे पहली बार साल 2008 में आरंग से विधायक हुए। साल 2013 में पार्टी ने उन पर फिर भरोसा जताया, लेकिन वे चुनाव हार गए। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर पहली बार मंत्री बने।