सरगुजा – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधिविभाग के महामंत्री एवं सरगुजा संभाग के प्रभारी राजेश दुबे अधिवक्ता ने बताया कि बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर जी ने विश्व के संविधानों की समीक्षा कर भारत देश का आदर्श संविधान संविधान बनाया था जिसमे लोकतांत्रिक व्यवस्था को सबसे मजबूत स्थान दिया गया है,और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती और सुरक्षा प्रदान करने के लिए विधायिका,कार्यपालिका और न्यायपालिका की व्यवस्था की गई है,किंतु भाजपा की विगत नौ वर्षों के केंदीय सरकार के कार्यकाल में देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर कुठाराघात होने से भारतीय संविधान की मूल भावना आहत हुई है और संविधान खतरे में है।
राजेश दुबे ने आगे कहा कि लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकारों को केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा गिराने के लिए कुचक्र रचा जाता रहा है,विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए हर संभव हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, ईडी,सीबीआई जैसी विश्वसनीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष की लोकतांत्रिक राज्य सरकारों को डराया धमकाया जा रहा है,राहुल गांधी जी जैसे विपक्ष के प्रमुख नेताओं को जनता की आवाज उठाने पर परेशान किया जा रहा है जो भारतीय संविधान के मूल भावना के विपरीत है इसी कारण संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर सरगुजा संभाग के सभी जिलों में कांग्रेस विधिविभाग द्वारा डा अंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलाकर संविधान बचाओ सभा का आयोजन कर केंद्र सरकार को सद्बुद्धि की कामना की गई ।