Home छत्तीसगढ़ छग में डरा रही है कोरोना की रफ्तार! हॉस्टल के 17 बच्चों...

छग में डरा रही है कोरोना की रफ्तार! हॉस्टल के 17 बच्चों मिले कोविड पॉजिटिव, सभी होम आइसोलेट, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

20
0

सूरजपुर – ब्कोविड 19 महामारी एक बार फिर से डराने लगी है क्योंकि पिछले दिनों इसके केस एक बार फिर सामने आने लगे हैं. छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां पर कोरोना के केस पिछले कुछ दिनों में आने से प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।

छग के सूरजपुर जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय हॉस्टल में 17 बच्चे मिले कोरोना पोस्टिव।जांच के बाद सभी को किया गया होम आइसोलेट किया गया है। छात्रावास के 10 बच्चे खांसी और जुकाम से पीड़ित थे।

पीड़ित बच्चों को छात्रावास में ही क्वारंटीन कर दिया गया है. जहां हॉस्टल प्रबंधन उनकी देखभाल कर रहा है. सभी बच्चों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. वहीं एहतियात के तौर पर जिला प्रबंधन और स्वास्थ्य अमला पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. जिले में टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है और आम लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए अपील की जा रही है.