Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ बंद के दौरान बिरनपुर में आगजनी और ब्लास्ट: प्रदर्शनकारियों ने जलाया...

छत्तीसगढ़ बंद के दौरान बिरनपुर में आगजनी और ब्लास्ट: प्रदर्शनकारियों ने जलाया मकान, बाल-बाल बचे IG

38
0

विश्व हिन्दू परिषद के छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़ बंद को दौरान बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र के बीरनपुर गांव में हालात बेकाबू हैं। सांप्रदायिक हिंसा में युवक की मौत के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया है।

बेमेतरा – विश्‍व हिंदू परिषद के छत्‍तीसगढ़ बंद के दौरान बेमेतरा जिले के चचानमेटा बिरनपुर गांव में प्रदर्शनकारियों ने एक घर में आग लगा दी। कुछ ही मिनटों में आग की लपटें पूरे मकान में फैल गई। वहीं घर में रखा सिलेंडर भी फट गया। घर में आग लगने की खबर मिलते ही फायरब्रिगेड की टीम घटनास्‍थल पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। इधर, मौके पर बड़ी संख्‍या में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।

इस दौरान मौजूद आईजी आनंद छाबड़ा बाल-बाल बच गए। किसी तरह उन्होंने कमान संभाली और उपद्रवियों को खदेड़ा। आईजी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने उपद्रवियों को भगाया। वहीं पुलिस की मौजूदगी में फ़ायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। 

विश्व हिंदू परिषद ने अपने कार्यालय में बीेते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धर्मांतरण और विशेष समुदाय पर जमकर हमला बोला। इस दौरान कई गंभीर आरोप लगाए। विश्व हिंदू परिषद ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिरनपुर गांव में एक धर्म विशेष के 50 से ज्यादा लोगों ने जबरन साजिश के तहत स्कूली बच्चों के विवाद में हिंदू युवक की हत्या कर दी। ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन पुलिस दिखावे के लिए केवल 7-8 लोगों पर कार्रवाई की है।

महासमुंद जिले में मोटरसाइकिल रैली निकालक बंद कराया
महासमुंद जिले में आज शिव सैनिकों, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और बीजेपी ने बंद का आह्वान किया । जिसका असर महासमुंद जिले में देखने को मिला है। महासमुंद जिला विरोध में पूरी तरह बंद है। व्यापारियों और चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने बंद को अपना पूरा समर्थन दिया है। आज सुबह से ही मोटर सायकिल में रैली निकालकर पूरे शहर के व्यवसायिक संस्थान सहित स्कूलों को बंद करवा गया है। जिले से चलने वाले विभिन्न रूटों के बसों का संचालन भी बंद से प्रभावित है। इस बंद का असर शासकीय कार्यालयों में नहीं है, इसके अलावा आवश्यक सेवाएं अस्पताल, मेडिकल स्टोर भी खुले हुए है। बंद को देखते हुए पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट पर है। जगह जगह पर पुलिस बल मुस्तैद है और टीआई व डीएसपी लेबल के अधिकारी घूम घूमकर पूरी परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए है।

बेमेतरा जिले में कलेक्टर, एसपी ने संभाला मोर्चा
छत्तीसगढ़ के साथ आज बेमेतरा जिला पूरी रह से बंद रहा। साजा मुख्यालय में एसपी आई कल्याण एलेसेला ने मोर्चा संभाला। तनाव की स्थिति को देखते हुए साजा मुख्यालय में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है दुर्ग  IG आनंद छाबड़ा भी मौके पर पहुंचकर सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया। वहीं हिंसा प्रभावित ग्राम बीरनपुर में शांति, विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए धारा-144 लागू किया है। कलेक्टर और एसपी ने बिरनपुर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विश्व हिंदू परिषद द्वारा छत्तीसगढ़ बंद आह्वान को ध्यान में रखते हुए साजा रेस्ट हाउस में रात्रि 9 बजे समाज के प्रतिनिधियों और संगठन प्रमुखों की बैठक ली।

दो समुदायों में खूनी संघर्ष में एक की हत्या

बतादें कि दो दिन पहले शनिवार को बेमेतरा के बिरनगांव में दो स्कूली बच्चों के विवाद में हिंसा भड़क गई थी। मामूली झगड़े में हिंदू और मुस्लिम समुदाय आमने-सामने आ गए थे। दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। इस दौरान एक हिंदू युवक की हत्या कर दी गई थी। घटना में एक दर्जन लोग घायल हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे दो स्कूली छात्र बीच सड़क पर साइकिल चला रहे थे। तभी एक ने दूसरे को कट मार दिया। इससे विवाद की स्थिति बनी। इसी बीच मुस्लिम समुदाय के कुछ अन्य लोग वहां पहुंच गए। एक युवक ने हिंदू छात्र के हाथ में बोतल फोड़ दी जिससे उसका हाथ फ्रेक्चर हो गया। सूचना गांव पहुंची तो इस मामूली विवाद ने सांप्रदायिक रंग ले लिया तथा हिंदू व मुस्लिम समुदाय आमने सामने आ गए।