कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना तेजी से प्रदेश में पैर पसारते जा रहा है। इसका ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना के केस बढ़ने से खतरा बढ़ गया है।
रायपुर – कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना तेजी से प्रदेश में पैर पसारते जा रहा है। इसका ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना के केस बढ़ने से खतरा बढ़ गया है। रायपुर में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी की है।
मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 959 सैम्पलों की जांच की गई, जिसमें प्रदेश में 73 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। छत्तीसगढ़ में आज 13 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में कोई नया मरीज नहीं मिला है। प्रदेश में आज कोरोना पॉजेटिविटी रेट 7.61 है। छत्तीसगढ़ में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 388 हो गई है।
प्रदेश में आज रायपुर में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिले हैं। रायपुर में सबसे ज्यादा 40 संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग 6, बिलासपुर 7, पेंड्रा गौरेला-मरवाही-7, कबीरधाम, बस्तर, जशपुर, धमतरी, दंतेवाड़ा में 1-1 संक्रमित मरीज मिले हैं। बलौदाबाजार, बेमेतरा, महासमुंद और राजनांदगांव में 2-2 संक्रमित मरीज मिले हैं।
इन जिलों में इतने एक्टिव केस
वहीं बात कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की करें तो रायपुर में 120, दुर्ग मं 41, बिलासपुर में 45, धमतरी में 37, राजनांदगांव में 39, जांजगीर चांपा में 10, कोंडगांव में 31 और कांकेर में 10 एक्टिव केस मिले हैं।
इन जिलों में एक भी केस नहीं
राहत की खबर ये है कि प्रदेश के 08 जिलों गरियाबंद, रायगढ़, मुंगेली, सुरजपुर, बलरामपुर, सुकमा, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है।
ये राहत की खबर
वहीं दूसरी ओर बढ़ते कोरोना केस के बीच राहत की खबर है ये कि अस्पताल से कुल डिस्चार्ज मरीज 0 हैं। होम आइसोलेशन से कुल 7 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है।