Home छत्तीसगढ़ CM भूपेश बोले- PM मोदी छत्तीसगढ़ की तारीफ कर रहे और बीजेपी...

CM भूपेश बोले- PM मोदी छत्तीसगढ़ की तारीफ कर रहे और बीजेपी नेता घड़ियाली आंसू बहा रहे

64
0

रायपुर – प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 13 तारीख का उन्होंने समय दिया है। जैसा सरगांव में कार्यक्रम किया गया था, वैसा ही जगदलपुर में किया जाएगा। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मख्यमंत्री ने कहा कि आज स्वास्थ्य विभाग में बड़ा अंतर आया है।पहले बस्तर में जितने लोग गोलियों से शहीद होते थे, उससे ज्यादा लोग मलेरिया की बीमारी से ग्रस्त होते थे, लेकिन अब बेहतर व्यवस्था होने की वजह से यह सुनने को नहीं मिलता। ये बातें उन्होंने भेंट मुलाकात के लिए दुर्ग जिला रवाना होने से पहले कहीं। 

उन्होंने कहा कि जो जांच पहले महंगी हुआ करती थी, उसका अब मुफ्त इलाज हो रहा है। सरकार की कई योजनाएं जो स्वास्थ्य के लिए चलाई जा रही है उसका लाखों लोग लाभ उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ पर कहा कि जो सही काम है उसकी तारीफ प्रधानमंत्री कर रहे हैं। नीति आयोग की तारीफ उन्होंने की है। हमारे 10 चिन्हित जिले थे जिन्हे पिछड़ा माना गया था। उन जिलों में भी बहुत सारी उपलब्धियां हुई है। प्रधानमंत्री के कार्यालय से जो ज्ञापन आया था, उसमे आवास गैस सिलेंडर और नल जल योजना की संख्या की जिक्र किया गया था, इधर बीजेपी के लोग इन सभी योजनाओं का विरोध कर रहे हैं, लेकिन यह तो प्रधानमंत्री ने लिखा है की छत्तीसगढ़ में 17 लाख लोगों को नल-जल मिल गया है। 34 लाख लोगों को आवास मिला है, 35 लाख लोगों को गैस सिलेंडर दिए गए हैं। तो ये उपलब्धि ही बता रहे हैं जो की राज्य सरकार की उपलब्धि है। 

…तो बंद हो जाएंगी ये योजनाएं
सीएम ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों पर तारीफ कर रहे हैं, तो दूसरे तरफ बीजेपी के लोग घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, भाजपा की ओर से अपने कार्यकर्ताओं को डबल टारगेट किए जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब वे टारगेट कुछ भी करें, लेकिन भाजपा के लोग भी अब जान चुके हैं कि भाजपा की सरकार अगर गलती से भी बन गई, तो धान 20 क्विंटल नहीं खरीदा जाएगा। 9 हजार रुपए प्रति एकड़ राजीव गांधी किसान न्याय योजना नहीं मिलेगी। अनेकों योजनाएं बंद हो जाएंगी। वे सब जान रहे हैं।  इसलिए भारतीय जनता पार्टी गलती से भी नही आएगी। और भाजपा के लोग यह जानते हैं।