Home छत्तीसगढ़ सोशल मीडिया पर खुद को बता रहे थे शहर का खलनायक; गिरफ्तारी...

सोशल मीडिया पर खुद को बता रहे थे शहर का खलनायक; गिरफ्तारी पर बोले- मेरी जैसी गलती कोई न करें

39
0

अज्ञानता और आत्मविश्वास का खतरनाक मिश्रण जो न करवाए वो कम है. सोशल मीडिया पर बीते कुछ सालों से ऐसा ही हो रहा है. राजनीतिक विचारधारा हो या फिर जीएसटी या कोई और मुद्दा हम खुद को ज्ञानी समझने से बाज नहीं आ रहे…

रायपुर – अगर आप भी सोशल मीडिया पर अपनी आईडी अपराधिक तत्वों और माफिया, गैंग स्टार के नाम से बनाए हैं, तो आप भी सचेत हो जाए। रायपुर पुलिस सोशल मीडिया पर अपराधिक आईडी मिलने पर कार्रवाई कर रही है। सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो, फोटो और रिल्स अपलोड करने वालों पर पुलिस नजर रख रही है। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों से माफी मंगवाते हुए पुलिस ने वीडियो जारी किया है।  

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्वीटर पर अपराधिक तत्वों और बदमाशों सहित इसी तरह के व्यक्तियों ने खुद को रायपुर का डॉन, किंग, फाइटर किंग, राजा माफिया, सीजी किंग, रायपुर गैंग स्टार, रायपुर गैंगस्टर बॉय जैसे कई नाम दे रखे हैं। इस प्रकार की प्रोफाइल आईडी बनाकर घातक हथियार, चाकू और पिस्टलनुमा लाइटर, आयरन गन जैसे हथियारों के साथ वीडियो फोटो और रिल्स बनाकर अपने आईडी पर अपलोड कर रहे हैं।

ऐसे प्रोफाइल पर पुलिस की पैनी नजर
ऐसे वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कानूनी कार्रवाई की गई। नाबालिग के परिजनों को बुलाकर समझाइश देकर छोड़ा गया है। ऐसे प्रोफाइल आईडी बनाकर वीडियो फोटो और रिल्स अपलोड करने वालों पर पुलिस लगातार नजर रख रही है। 

तीन आरोपी गिरफ्तार 
रैली के दौरान घातक हथियार के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने  गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी राखी थाने क्षेत्र के तहत जुलूस के दौरान हाथ में तलवार और बरछी जैसे घातक हथियार लहराते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। 

पुलिस ने की कार्रवाई 
इस घटना को राखी पुलिस ने गंभीरता से लिया है। वीडियो में दिख रहे राखी निवासी आरोपी रोशन गोस्वामी, हेमगिरि गोस्वामी और युवराज पटेल के खिलाफ में पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है।