रायपुर – पुलिस ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा से मोबाइल फोन लूटने के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। छात्रा ने बताया कि वो 2 फरवरी को रात 8 बजे छात्रावास से निकलकर पास के ही एटीएम से पैसे निकालने गई थी, इसी दौरान उसके साथ लूट की घटना हुई। मामला राखी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली अनुशा शर्मा 2 फरवरी को अपने हॉस्टल से पैदल निकली। यहां से वो निजी बैंक के ATM पहुंची। वहां कोई अन्य व्यक्ति पहले से अंदर था और एटीएम से पैसे निकाल रहा था। इसलिए वो बाहर खड़ी होकर अपनी बारी का इंतजार करने लगी। खड़े रहने के दौरान वो अपना मोबाइल निकालकर उसमें कुछ देख रही थी, तभी पीछे से तेज रफ्तार गाड़ी में एक व्यक्ति आया और उसका फोन छीनकर तेजी से फरार हो गया।
पीड़िता ने बताया कि वह कुछ समझ पाती, इसके पहले ही आरोपी ने उसके हाथ से I-PHONE छीन लिया और फरार हो गया। मोबाइल की कीमत 60 हजार रुपये थी। इसके बाद उसने राखी थाने में मामला दर्ज कराया। राखी पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की शिनाख्त की। मुखबिरों को भी काम पर लगा दिया गया। इसी बीच आरोपी के लोकेशन की जानकारी मिली, तब जाकर पुलिस ने अभनपुर निवासी आकाश भारती (25 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी किया गया आई-फोन जब्त कर लिया गया है।