बैंक यूनियन ने 2 दिन तक बैंक बंद करने का ऐलान किया है, FIR दर्ज नहीं होने पर संभाग के सभी जिले के केंद्रीय बैंक समिति के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.
रामानुजगंज – छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह का विवादों से पुराना नाता है. एक के बाद एक इनके कारनामे सामने आते रहते है, कभी प्रशासनिक अधिकारियों को गाली देना, तो कभी अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ मंत्री पर हत्या की साजिश करने जैसा आरोप लगाना. इसी कड़ी में सोमवार से विधायक बृहस्पत सिंह के कारनामे का एक और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के कर्मचारियों से मारपीट का है.
दरसअल, बलरामपुर जिले के रामानुनगंज से विधायक बृहस्पत सिंह के द्वारा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक रामानुजगंज के कर्मचारियों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह पूरा मामला 3 अप्रैल का है. पैसे निकालने को लेकर हुए विवाद पर विधायक बृहस्पत सिंह ने केंद्रीय बैंक समिति के क्लर्क और गार्ड के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की है. वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक समिति के संगठन ने संज्ञान लेते हुए सरगुजा आईजी को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि इस पूरे मामले में विधायक बृहस्पति सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाए.
जाएंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
वहीं विधायक बृहस्पत सिंह द्वारा बैंक कर्मचारियों से मारपीट करने के विरोध में बैंक यूनियन ने 2 दिनों तक जिला केंद्रीय सहकारी बैंक को बंद करने का ऐलान किया है, साथ ही एफआईआर दर्ज नहीं होने की स्थिति में संभाग के सभी जिले के केंद्रीय बैंक समिति के सारे कर्मचारी-अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. बहरहाल, अब देखने वाली बात होगी कि इस पूरे मामले में पुलिस विधायक बृहस्पति सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करती है या नहीं? इधर बैंक बंद होने से संभागभर के लाखों किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.