रायपुर – रायपुर से लगे ग्राम तोड़ विधानसभा धरसीवा का यह मामला अचानक संज्ञान में आया है बता दें कि विधानसभा धरसीवा ग्राम तोड़ का सरपंच और सरपंच पति कई सालों से ग्रामीणों पर तरह तरह के अत्याचार और मनमानी, दादागिरी करने की खबरें निरंतर आती रहती हैं और आखिरकार ग्रामीणों ने परेशान और हतास होकर अनुसूचित जनजाति थाने में पहुंचकर शिकायत की है और साथ ही जिला कलेक्टर को भी अपने शिकायत ज्ञापन सौंपे और न्यायिक जांच करने की गुहार भी की हैं।
बता दे की ग्रामीणों ने सरपंच को निलंबित करने की बात कही ग्रामीणों का आरोप है की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो ग्रामीणों को झुग्गी झोपड़ी मकान बनाने के लिए शासन से जो राशि स्वीकृत की जाती है जिसमें हितग्राहियों से दस,बिस,तीस हजार रुपए कमीशन खोरी का मामला भी ग्रामीणों द्वारा बयान किया गया।