Home मध्यप्रदेश क्लर्क ने गबन कर पत्नी के खाते में पहुंचाई एक करोड़ से...

क्लर्क ने गबन कर पत्नी के खाते में पहुंचाई एक करोड़ से ज्यादा की रकम, रहन-सहन देख आप भी रह जाएंगे दंग

68
0

जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात लेखा शाखा के लिपिक मिलाप चौहान ने ये रकम पिछले 3 सालों में जुटाई है. 3 वित्त वर्षों के दौरान अलग-अलग सरकारी मदों वाली 1 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अपनी पत्नी के खाते में पहुंचाई है.

इंदौर – मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात एक क्लर्क करोड़पति बन गया, जिसका रहन सहन, पहनावा, खानपान किसी रईस से कम नहीं है. पकड़े जाने के डर से वह गबन का सारा पैसा अपने खाते में न रखकर पत्नी के खाते में डालवाता था, मगर जब इसका खुलासा हुआ तो सभी लोग हैरान रह गए. क्लर्क ने अपने पत्नी के खाते में 1 करोड़ से भी ज्यादा की रकम जुटा ली थी. जांच में क्लर्क इन पैसों का हिसाब नहीं दे पाया.

पिछले 3 वर्षों में जुटाई करोड़ों की रकम

इंदौर के जिलाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया, पता चला है कि लेखा शाखा के लिपिक मिलाप चौहान ने ये रकम पिछले 3 सालों में जुटाई है. 3 वित्त वर्षों के दौरान अलग-अलग सरकारी मदों वाली 1 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अपनी पत्नी के खाते में पहुंचाई है. वह लोगों को गुमराह करता था. इसके बाद अपनी बातों में फंसा कर सरकारी रकम को खाते में मंगवा लेता था. चोरी-छिपे क्लर्क का ये काम ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया. सरकारी याेजनाओं से आने वाला पूरा पैसा वह गायब कर देता था.

निलंबन की हुई कार्रवाई

जिलाधिकारी ने मामला खुलते ही सबसे पहले लिपिक मिलाप चौहान को निलंबित कर दिया. ये जानकारी खुद जिलाधिकारी ने दी है. उन्होंने बताया कि खाते में जमा राशि का विवरण लिपिक को देना पड़ेगा नहीं तो उनके खिलाफ और भी आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अभी फिलहाल आगे की जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि गबन के मामले में विस्तृत जांच के लिए एक समिति बनाई गई है. इसकी रिपोर्ट के आधार पर ही लिपिक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वसूली जाएगी पूरी राशि

जिलाधिकारी के मुताबिक, समिति द्वारा जांच रिपोर्ट आने के बाद लिपिक के खिलाफ शिकंजा और कसा जाएगा, जितने भी रुपये का गबन हुआ है. वह सब उनसे वसूला जाएगा. अन्य खातों की भी जांच की जा रही है. किन किन खातों में पैसा पहुंचाया गया है अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है.