एलियंस को लेकर पिछले कई दशकों से बहस चली आ रही है। कुछ लोगों का मानना है कि एलियंस नहीं होते। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि एलियंस होते हैं। कुछ लोगों ने तो एलियंस को देखने तक के दावे किए हैं।
वहीं एक्सपर्ट्स और वैज्ञानिक एलियंस की खोज में जुटे हुए हैं। लॉकडाउन में अमरीकी देशों में एलियंस के देखे जाने की कई खबरें सामने आई थी। अब साइंटिस्ट्स ने बताया कि उन्होंने शायद उस जगह का पता लगा लिया है, जहां एलियंस रहते हैं।
वैज्ञानिकों का कहना है कि एलियंस खास टर्मिनेटर जोन्स में रहते हैं, जहां हमेशा अंधेरा रहता है। दरअसल, हमारे सोलर सिस्टम में ऐसे कई एक्सोप्लैनेट्स है, जो बाकी ग्रहों से दूर रहते हैं। इनके एक तरफ तो सूर्य की किरणें पड़ती है, लेकिन दूसरी और हमेशा ही अंधेरा होता है। बताया जा रहा है कि एलियंस इन्हीं अंधेरी साइड्स में रहते हैं। कैलिर्फोनिया यूनिवर्सिटी के एस्ट्रोनॉमर्स का कहना है कि इन ग्रहों के आसपास एक बैंड है जहां पानी भी मौजूद है और हम सब जानते हैं कि पानी जीवन का सबसे अहम श्रोत है।Aliens terminator zones
वैज्ञानिकों का कहना है कि जिन ग्रहों पर एलियंस रहते हैं, उनको टर्मिनेटर जोन नाम दिया है। इन ग्रहों पर दिन और रात के बीच काफी अंतर हैं। इनके डार्क साइड में पानी है तो वो हमेशा जमा रहेगा। ऐसा उस तरफ तापमान कम होने की वजह से होता है। वहीं जो साइड सूरज की तरफ है, वहां पानी भाप बनकर उड़ जाएगा। ऐसे में टर्मिनेटर जोन एलियंस के लिए सही है। यहां ना ज्यादा गर्मी है ना ज्यादा ठंड। यानी इस जगह पर पानी लिक्विड स्टेट में मौजूद होगा। ऐसे में ये जगह एलियंस के लिए बेस्ट है।
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया की डॉ ऐना लोबो ने बताया कि एक्सोप्लैनेट्स में जहां सूरज की तरफ चेहरा होता है, वहां भीषण गर्मी होती है। वहीं जो साइड सूरज से उलट होता है, वहां बेहद ठंड पड़ती है। यहां सिर्फ बर्फ देखने को मिलेगी। वहीं एलियंस को रहने के लिए ऐसी जगह चाहिए, जहां पानी लिक्विड स्टेट में हो। ऐसे में जब इन टर्मिनेटर जोंस का पता चला तो हमें यकीन हो गया कि एलियंस इन्हीं जगहों पर छिपकर रहते हैं। हाल के दिनों में इन जगहों से हलचल देखने को मिली है। ऐसे में इन्हें एलियंस की ही हरकत माना जा रहा है।