Home छत्तीसगढ़ जलसंकट से परेशान लोगों का फूटा आक्रोश; सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कार्यालय का...

जलसंकट से परेशान लोगों का फूटा आक्रोश; सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कार्यालय का घेराव कर फोड़ा मटका

25
0

रायपुर – शहर से लगे हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेजबहार के सेक्टर-3, 4  समेत अन्य सेक्टर में पानी की किल्लत से कॉलोनीवासी जूझ रहे हैं। सेजबहार कालोनी के रहवासियों ने आज निजी समिति की मनमानी और हाउसिंग बोर्ड की निष्क्रियता पर हाउसिंग बोर्ड कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान हाउसिंग बोर्ड कार्यालय के गेट पर मटका फोड़कर आक्रोश जताया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आधिकारी समिति की शिकायत सुनने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि आप लोग खुद ही जाकर रजिस्ट्रार के पास शिकायत कीजिए। 

क्या है मामला
निजी समिति ने प्रारंभ में कालोनीवासियों से लिया जाने वाला टैक्स के पैसे का अनाप-शनाप खर्च किया गया। उन्होंने हाउसिंग बोर्ड के लगभग सभी मोटर पंपों को यह कर कह कर बदल दिया की यह बहुत पुराने हो गए हैं, लेकिन कुछ ही दिनों के भीतर सारे मोटर खराब होने लगे। मोटर मेंटेनेंस के नाम पर भी खूब पैसा खर्च किया गया , लेकिन आज 15 दिन से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। लोगों के पास वैकल्पिक कुआंया सरकारी बोरवेल भी नहीं है। लोग पानी की व्यवस्था स्वयं कर रहे है या फिर नगर निगम के टैंकर माध्यम से नाम मात्र की पूर्ति की जा रही है

लोगों का कहना है
आए दिन मोटर की खराबी को लेकर लोगों का कहना है कि मोटर मेंटेनेंस के नाम पर फर्जीवाड़ा तो नहीं चल रहा है। समिति जानबूझकर लोगों को साफ पानी उपलब्ध नहीं करवा रही है क्योंकि समिति में ही कुछ सदस्य मोटर पंप, वॉटर प्यूरीफाई का बिजनेस करने वाले लोग मौजूद हैं यही वजह है कि लोगों को पर्याप्त साफ पानी नहीं मिल रहा है। पानी के मसले पर खूब मनमानी की जा रही है कॉलोनी वासियों से पानी का पूरा पैसा वसूला जा रहा है जबकि पानी आधा से भी कम मिलता है कई बार नहीं मिलता है। रहवासियों को पानी मिले या न मिले पानी का बिल हर महीने निजी समिति को देना पड़ता है, नहीं देने पर घर-घर नल कनेक्शन काट देने का नोटिस आ जाता है। कम पानी की शिकायत करने पर समिति के सदस्य लोगों के घर जाकर सामूहिक दबाव डालती है। कई बार तो पुलिस कोर्ट कचहरी, या नल कनेक्शन काटने की धमकी देती है। 

सबसे ज्यादा टैक्स
हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेजबहार ग्राम पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 में आता है। यहां के रहवासियों से रायपुर नगर निगम व ग्राम पंचायत से अधिक जलकर वसूला जा रहा है। हाउसिंग बोर्ड कालोनी के लोगों को 200 रूपया मासिक देना पड़ता है। जबकि ग्राम पंचायत में जलकर मात्र 100 है। कालोनी वासियों से सालाना संपत्ति कर, जल कर और भूसंधारण शुल्क के रूप में नौ हजार रुपये से अधिक वसूला जा रहा है। 

जल जीवन मिशन योजना की मांग
हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेजबहार ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 20 में आता है, ग्राम पंचायत के सभी वार्डों में जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी टंकी निर्माण, पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा पर कालोनी (वार्ड नंबर 20) को इस योजना से दूर रखा गया है। लगभग 600 रूपए में मिलने वाला पानी समिति के माध्यम से कालोनीवासियों को 2400 रूपए में देना पड़ रहा है। वार्ड क्रमांक 20 के पंच के पति इस समिति चला रहे है और स्वयं इस समिति की संरक्षक की भूमिका में है इसलिए आज जल जीवन मिशन योजना की मांग की भी मांग की गई।