Home छत्तीसगढ़ सरकारी कर्मचारी ने उठाया ये आत्मघाती कदम, स्कूल के पीछे पेड़ पर...

सरकारी कर्मचारी ने उठाया ये आत्मघाती कदम, स्कूल के पीछे पेड़ पर मिली लाश, जानें वजह?

23
0

कोरबा – जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र में SECL कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। कुचेना गांव से 2 किलोमीटर दूर दादरखार के एक खेत से उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मृतक का नाम सुरेंद्र कंवर (45 वर्ष) है, जो ग्राम कुचेना का रहने वाला है। वे SECL गेवरा में डंपर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ था। मृतक के भाई विजेंदर ने बताया कि सुरेंद्र की पत्नी और दो बच्चे हैं। शुक्रवार को वो रोज की तरह काम पर गया हुआ था। जब वो रात में भी नहीं लौटा, तो परिवार को लगा कि शायद ओवर टाइम आ गया होगा, इसलिए वो ड्यूटी पर ही होंगे।

विजेंदर ने बताया कि शनिवार सुबह उन्हें पुलिस और गांववालों से जानकारी मिली उसके भाई की लाश खेत में पेड़ पर फांसी पर लटकी हुई मिली है। परिजनों की मानें तो मृतक को शराब पीने की भी आदत थी। हालांकि परिवार का कहना है कि आत्महत्या की वजहों का उन्हें पता नहीं है। वे नहीं जानते कि आखिर क्या बात थी कि सुरेंद्र को खुदकुशी करनी पड़ी।