यादव समाज द्वारा कांदाडोंगर में श्री मद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु
मैनपुर – मैनपुर विकासखंड के ग्राम कांदाडोगर में बड़े कोसरिया यादव समाज द्वारा 10 मार्च से 18 मार्च तक श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है इस भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं क्षेत्र के विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि पदाधिकारी भी लगातार पहुंचकर भागवत कथा का श्रवण कर रहे हैं। कथावाचक पंडित हरीश चतुर्वेदी ने कहां ईश्वर की सच्ची भक्ति से मन के अंधकार दूर हो जाते हैं भक्ति ज्ञान की उत्पत्ति होने से मानव सभी प्रकार के भय से मुक्त हो जाता है , पंडित हरीश चतुर्वेदी ने आगे कहा सूर्य की रोशनी अंधेरे को समाप्त करता है उसी तरह मन के अंधकार ईश्वर की सच्ची भक्ति से दूर होते हैं उन्होने आगे कहा सत्संग का मनुष्य के जीवन में बड़ा महत्त्व भगवान हमेशा अपने भक्तों का ध्यान रखते हैं, आज भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया।
विधायक पुजारी कथा के दौरान भक्ति में नाच उठे
श्रीमद् भागवत सप्ताह में शामिल होने पहुंचे बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी ने कहां इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन से क्षेत्र में सुख शांति और खुशहाली बनी रहती है उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए यादव समाज के लोगों को बधाई देते हुए हर संभव सहयोग करने की बात कही। इस दौरान विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधि और क्षेत्र के लोग भक्ति में झुम उठे।
इस मौके पर प्रमुख रूप से बड़े कोसरिया यादव समाज के संरक्षक जयमन यादव, रोशन अवस्थी, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव, जनपद पंचायत देवभोग के अध्यक्ष नेहा सिंघल, सेवन पुजारी, अध्यक्ष पुरूषोत्तम गोपाल, भकचंद यादव, कोषाध्यक्ष राजकुमार यादव, गजराज यादव, महासचिव खामसिंह, भगवान सिंह, भंवर सिंह, मस्तुराम, उधवराम, बनसिंह यादव, घनश्याम यादव, पुरन यादव, केशव यादव, सिमांचल यादव, दुर्योधन, खेदू यादव, चैतुराम, भगत यादव, अमरलाल, बनसिंह यादव, प्रेमचंद यादव, खेलचंद यादव, मंगल यादव, कमल यादव, नादोराम, लोकेश्वर, रूपसिंह, जगमोहन, लखीधर, हीरालाल यादव, सोमनाथ, कमल यादव, प्रमुलाल, युधिष्ठिर यादव, प्रेमलाल यादव, हरलाल, नमो यादव, फगनु यादव, भुजबल, निलाम्बर, लक्ष्मण यादव, गणेश यादव, आलम यादव, लालधर यादव, देवराज, अरूण यादव, पदुराम, पुष्पराज, महादेव, तुला यादव, देवराज यादव, फागेश्वर, कमलेश, हुमेश्वर सहित हजारो की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।