हसन खान मैनपुर – गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्रामीण इन दिनो हाथियों के धमक से दहशत में रात और दिन गुजारने मजबूर हो रहे है हाथियों का दल तहसील मुख्यालय मैनपुर के नजदीक महज पांच किलोमीटर दुर ग्राम ठेमली, पथर्री,पेंड्रा में जमकर रात में उत्पात मचाने के बाद सुबह 10 बजे आज सोमवार को नेशनल हाईवे 130 सी मैनपुर देवभोग मार्ग से लगे ग्राम उखरूपारा झरियाबाहरा में धमक गया।
दिन में अचानक हाथियों के दल को गांव में आते देखकर ग्रामीण महिला पुरूष, बच्चे जान बचाने शासकीय प्राथमिक शाला उखरूपारा के छत पर चढ गये,हाथियों के दल उखरूपारा गांव के भीतर घुस गया लगभग 12 बजे तक नेशनल हाईवे के किनारे उखरूपारा में हाथियों का दल मंडराते रहा वही हाथी मित्रदल एंव वन विभाग के टीम लगातार सायरन लगे वाहनों से सायरन बजा बजाकर हाथियों को गांव से बाहर निकालने मशक्कत करते दिखे।
हाथियों के दल ने ग्राम उखरूपारा में कई ग्रामीणों के बाडी में लगे मक्का और सब्जी के फसल को जमकर नुकसान पहुचाने के बाद नेशनल हाईवे के किनारे पहुच गया,पेंड्रा ग्राम के तरफ बढ गया पेंड्रा में हाथियों के दल पहुचने से पहले ही वन विभाग मुस्तैद हो गया हाथियों का दल अडगडी मुख्य मार्ग को पार कर अभी समाचार लिखे जाने देर शाम तक ग्राम अडगडी और नगरी मार्ग के समीप विचरण कर रहा है।