Home छत्तीसगढ़  दंतेश्वरी मंदिर में दीप प्रज्वलन के लिए पंजीकरण शुरू, चैत्र ‘नवरात्रि’ पर...

 दंतेश्वरी मंदिर में दीप प्रज्वलन के लिए पंजीकरण शुरू, चैत्र ‘नवरात्रि’ पर इस दिन होगा महाष्टमी हवन

22
0

दंतेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के लिए दीप प्रज्वलन हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीयन शुरू हो गया है। 22 मार्च को चैत्र नवरात्र आरंभ के अवसर पर अभिजीत मुहूर्त में की जाएगी। महाष्टमी हवन 29 मार्च को होगा।

पवन शर्मा गीदम – जगदलपुर/दंतेवाड़ा स्थित दंतेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के लिए दीप प्रज्वलन हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीयन शुरू हो गया है। शनिवार 11 मार्च को शुभारंभ करते हुए टेंपल स्टेट कमेटी के सचिव एवं तहसीलदार पुष्पराज पात्र, लोहंडीगुड़ा तहसीलदार अर्जुन श्रीवास्तव सहित कमेटी के सदस्य राजीव नारंग व अन्य सदस्यगण उपस्थित थे। 

सचिव ने बताया कि इस वर्ष भी घृत दीप प्रज्वलन हेतु 1651 रुपए तथा तैल दीप प्रज्वलन हेतु 701 रुपए प्रदान कर पंजीयन कराया जा सकता है।  दीप प्रज्वलन हेतु ऑनलाइन पंजीयन के लिए www.maadanteshwarijadgalpur.in पोर्टल का उपयोग भी किया जा सकता है। इसके साथ ही मंदिर प्रांगण में भी ऑफलाइन माध्यम से पंजीयन की सुविधा प्रदान की गई है। ज्योति कलश की स्थापना 22 मार्च को चैत्र नवरात्र आरंभ के अवसर पर अभिजीत मुहूर्त में की जाएगी। वहीं, महाष्टमी हवन 29 मार्च को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक किया जाएगा।