Home छत्तीसगढ़ ग्रामीणों के सहयोग से महिलाओं का चौकसी अभियान जारी , पियक्कड़ फटक...

ग्रामीणों के सहयोग से महिलाओं का चौकसी अभियान जारी , पियक्कड़ फटक नहीं रहे

55
0

रायपुर – गुहार के बाद भी शासन प्रशासन द्वारा अवैध शराब बिक्री में रोक लगा पाने की नाकामी और ग्रामवासियों के मनुहार को शराब विक्रेताओं द्वारा नकार‌ चुनौती देते हुये ‌शराब बिक्री जारी रखने से आक्रोशित ग्राम बुडेनी के‌ महिलाओं द्वारा ग्रामवासियों के सहयोग से शुरू किया गया चौकसी अभियान बीते कल गुरुवार को भी जारी रहा । इसके चलते पियक्कड़ इन शराब विक्रेताओं के ‌घर तक फटक नहीं पा रहे । ग्रामीण ग्राम बुडेनी के कोचियों तक शराब की ग्राम पहुंच सेवा अभियान ‌चलाने वाले असमाजिक तत्वों को धर पकड़ने ताक लगाये बैठे हैं ।

ज्ञातव्य हो कि अवैध शराब बिक्री की वजह से ग्राम का माहौल खराब होने व सभ्य नागरिकों सहित महिलाओं व नौनिहालों का राह चलना भी दुभर होने की वजह से ग्राम बुडेनी में ‌आक्रोश व्याप्त है ।‌ बीते दिनों ‌पंचायत प्रतिनिधियों व‌ ग्राम प्रमुखों ‌के साथ जा‌ महिलाओं द्वारा इस अवैधता ‌कृत्य में लिप्त असामाजिक तत्वों को समझाईश के‌ बाद भी शराब बेचने से बाज न आने वाले इन तत्वों के खिलाफ ऐन होलिका दहन के दिन महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है । होलिका दहन के दिन पियक्कड़ों के हरकतों की‌ वजह से अपने आप ‌को घर की चाहरदीवार में ‌कैद रखने वाली ‌महिलाये घरों से बाहर निकल पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के सहयोग से कोचियों के‌ घर जाने वाले रास्तों का घेराबंदी कर पियक्कड़ों को समझाईश देने ‌के साथ साथ उनके द्वारा खरीदे गये शराब के पौव्वो को भी फोड़ दिया था और फिर इस ओर रुख न करने की चेतावनी दी थी ।

बीते बुधवार को रंगोत्सव के समाप्त होने के बाद गांव की महिलाये ‌एक‌ बार फिर सक्रिय हो ‌गयी हैं । इसके चलते बाहरी ग्रामों के पियक्कड़ों का बुडेनी पहुंचना तो लगभग बंद हो गया है । ग्राम के‌ पियक्कड़ ‌भी फटक नहीं रहे । महिलाओं सहित ग्राम प्रमुख व पंचायत प्रतिनिधि नौनिहालों के भविष्य व ग्राम हित में इन शराब विक्रेताओं से शराब न खरीदने की समझाईश दे रहे हैं जिसका असर भी देखने को मिल रहा है । बीते कल गुरुवार को महिला पंचगण सुरूज साहू , माधुरी वर्मा , गौरी वर्मा , चंद्रिका वर्मा , जनकदुलारी , ललिता कोसले , सावित्री वर्मा , हेलन सेन , सुखमीन पारधी, निर्मला निर्मलकर आदि ने पूर्व सरपंच द्वय दुलेश साहू व मुरली ‌वर्मा , वर्तमान सरपंच जनक यदु व‌ उपसरपंच ललित वर्मा , ग्रामीण सभा अध्यक्ष रामस्वरूप साहू व‌ सचिव बबला शर्मा तथा पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण श्यामू यदु , मेहत्तर पारधी , लक्ष्मण धृतलहरे , राजकुमार बंजारे , राजेश्वर पारधी , इंदरमन चौहान , फेरहासिह , ईश्वर साहू , नारायण वर्मा आदि के साथ शराब विक्रेताओं के ‌घरो‌ की ओर जाने वाले रास्तों की नाकेबंदी करने ‌के साथ साथ चौकसी कर अवैध शराब विक्रेताओं के‌ मंसूबे को नाकाम कर दिया ।

महिलाओं ने बाहरी ग्रामों से आने वाले पियक्कड़ों को बुडेनी की ओर रुख न करने का एक बार फिर आग्रह किया है ।‌ साथ ही इस अभियान को जारी रखने का संकल्प दुहराया है । टेकारी में शराब विरोधी मुहिम हेतु आहुत बैठक की अगुवाई करने वाले शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने अवैध शराब बिकने वाले खरोरा थाना क्षेत्र के‌ अन्य ग्राम खौली , बुडगहन , फरहदा , असौदा व मुड़पार के ग्रामीणों से ‌भी‌‌ इस अभियान में शामिल होने का‌ आग्रह किया है । साथ ही मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के‌ ग्राम ‌टेकारी‌ में भी बीते कुछ दिनों से कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा शराब ला गुपचुप बेचने व कुछ नाबालिग बच्चों के माध्यम से बिकवाने की जानकारी मिलने की बात कहते हुये ग्रामीणों द्वारा इन्हें चिन्हित कर पकड़ने का प्रयास करने व‌ इस ‌संबध में थाना प्रभारी विरेन्द्र चंद्रा को भी जानकारी दे कार्यवाही का आग्रह किये जाने की जानकारी दी है ।