रायपुर – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का प्रथम दीक्षांत समारोह 7 मार्च को आयोजित किया जा रहा है दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार होंगी दीक्षांत समारोह में कुल 850 छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी इनमें से 10 छात्रों को गोल्ड मेडल भी प्रदान किए जाएंगे एम्स रायपुर इससे पहले 6 मार्च को पूर्व छात्रों का मिलन कार्यक्रम एलुमनी मीट आयोजित करने जा रहा है विशेष अतिथि के रूप में रायपुर के सांसद सुनील सोनी दुर्ग की सांसद राज्यसभा सदस्य सरोज पांडे और बिलासपुर के सांसद अरुण साव सम्मिलित होने होने जा रहे हैं।
संबंध में मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए निदेशक प्रोफेसर डॉ नितिन एम नगरकर ने दीक्षांत समारोह के अवसर पर आयोजित चर्चा में बताया कि इसमें वर्ष 2012 से 2016 तक के 5 बैच की 425 एमबीबीएस छात्रों बीएससी नर्सिंग के वर्ष 2013 से 2017 तक के 5 बैच के 292 छात्राओं को एमडी एमएस एमडीएमएस के 120 छात्रों को एमएससी नर्सिंग की 8 छात्राओं को मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ के 5 छात्रों को प्रदान की जाएगी अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रोफेसर आलोक चंद्र अग्रवाल ने बताया कि एम्स की स्थापना के बाद 2012 में पहले बैच का प्रवेश किया गया था उस समय प्रवेश संख्या 50 थी जो अब बढ़कर 125 हो गई है इसके पश्चात एम्स में एमएस एमडी और एमडीएस किसी जोड़ी गई हैं जो अब बढ़कर 157 सीट प्रतिवर्ष हो गई है एम्स में सुपर स्पेशलिस्ट के लिए डीएम और एमसीएच की 40 सीटें भी उपलब्ध है।
प्रोफ़ेसर नागर कर ने बताया कि ऐम्स आई आई टी भिलाई के साथ मिलकर मेडिकल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कार्य कर रहा है इसके अंतर्गत के विभिन्न विभागों के रोगियों के लिए आवश्यक उपकरणों की आवश्यकता आईआईटी भिलाई के इंजीनियरिंग फैकल्टी और छात्रों को दी जाएगी इसके लिए तकनीकी उपकरण तैयार करेंगे