रायपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने अंतिम कार्यकाल का बजट पेश करते हुए अपने बजट भाषण में इस बात का ज़िक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार रोजगार एवं पंजीयन केन्द्र में पंजीकृत कक्षा 12वीं पास 18 से 35 वर्ष के युवा, जिनके परिवार की वार्षिक आय 02 लाख 50 हजार से कम होगी, उन्हें अधिकतम 02 वर्ष तक 2500 रू. प्रति माह की दर से बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा। इसके लिए 02 सौ 50 करोड़ का नवीन मद में प्रावधान किया गया है।
इसके अलावा उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को भी बड़ी सौगात देते हुए घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में निराश्रितो बुजुर्गाे, दिव्यांगों एवं विधवा तथा परित्यक्ता महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत दी जाने वाली मासिक पेंशन की राशि 350 रू. से बढ़ाकर 500 रू प्रति माह की जाएगी। बहरहाल इस बजट में सबसे खास बेरोजगारी भत्ता बेहद अहम रहा, क्योंकि सत्ता में आने से पूर्व कांग्रेस ने अपने जनघोषणा पत्र में बेरोज़गारों को हर माह बेरोजगारी भत्ता देने का एलान किया था।
छत्तीसगढ़ सरकार के प्रवक्ता और मंत्री कृषि चौबे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने बेरोज़गारों को 2500 रुपये प्रतिमाह बेरोज़गारी भत्ता देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के कारण इस घोषणा में देरी हुई,लेकिन अब छत्तीसगढ़ आर्थिक दिक्कतों से उबरने की कोशिश कर रहा है,तो जो कहा ,वह वादा निभाया है। चौबे ने कहा कि सरकार की इस घोषणा से राज्य के युवाओं को अपने पैरों पर खड़े होने में काफी मदद मिलेगी।