प्रत्येक वर्ष होली का त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस साल 8 मार्च को खेली जाएगी. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इस वर्ष होली के पर ग्रह नक्षत्रों की स्थितियां काफी अहम होने वाली है. होली के मौके पर शनि ग्रह 30 साल बाद स्वराशि कुंभ और 12 साल बाद देव गुरु बृहस्पति स्व राशि मीन में जाने वाले हैं. इसके अलावा कुंभ राशि में त्रिग्रही योग बन रहा है. कुंभ राशि में शनि सूर्य और बुध मिलकर त्रिग्रही योग का निर्माण कर रहे हैं. ऐसी स्थिति होली पर 30 साल बाद बन रही है. होलिका दहन से पहले बनने वाला ये अमृत सिद्धि योग कुछ राशियों के लिए बहुत खास रहने वाला है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं रायपुर निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित अरविन्द मिश्रा की रिपोर्ट
रायपुर – मेष राशि वालों के लिए या अमृत सिद्धि योग शुभ रहने वाला है. मेष राशि वालों को अपने नए कार्यों में सफलता मिलने की पूरी संभावना है ऐसे में मेष राशि वालों को फिजूलखर्ची से बचना चाहिए. शारीरिक परेशानियां आ सकती हैं. “ऊॅ भौं भौमाय नमः” का जप करना चाहिए. इसके अलावा मेष राशि वालों को मंदिर में लड्डू का भोग भी लगाना अच्छा रहेगा.
वृषभ राशि वालों को इस अमृत सिद्धि योग में व्यवसायिक दृष्टि से लाभ प्राप्त होगा. पुराने रुके हुए कार्य जल्द पूरे हो सकते हैं.गृहस्थ जीवन शांति से व्यतीत होगा, वृषभ राशि वालों को चावल, दूध, दही का दान करना और दुर्गा सप्तशती का पाठ करना लाभदायक रहेगा.
-मिथुन राशिमिथुन राशि वालों के लिए ये अमृत सिद्धि योग खास रहने वाला है. मिथुन राशि वालों को भागीदारी में किए गए अनुबंध में लाभ मिलेगा. रिश्तेदारों, मित्रों से संबंध मधुर होंगे. जो आगे चलकर आपको लाभ पहुंचाएंगे. मिथुन राशि वालों को इस दौरान अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. ऐसे में मिथुन राशि वालों को एक मुट्ठी मूंग और पौधों का दान करना शुभ रहने वाला है.
कर्क राशि वालों के लिए ये अमृत सिद्धि योग शुभ रहने वाला है लेकिन इस दौरान कर्क राशि वालों को आवेश में आकर कोई कार्य नहीं करना चाहिए. सामाजिक आयोजन में विवाद होने की स्थिति निर्मित हो सकती है. संतान पक्ष से सुख प्राप्त होगा. शांति के लिए शनि देव के कुछ उपाय कर सकते हैं. ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः” की एक माला का प्रतिदिन जाप करें, भगवान आशुतोष का रुद्राभिषेक भी करना शुभ रहेगा.
तुला राशि वालों के लिए ये अमृत सिद्धि योग बहुत खास होने वाला है. तुला राशि वालों को लाभ प्राप्त करने के अच्छे अवसर मिलेंगे, कामकाज और व्यवसाय में वृद्धि होगी. सहयोगी कर्मचारियों से मदद मिलने की पूरी संभावना है. “ओम नमः शिवाय” का प्रतिदिन जप करें, दूध चावल का दान करना अति उत्तम रहेगा.