Home छत्तीसगढ़ ग्रामों में त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने देने असमाजिक तत्वों को...

ग्रामों में त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने देने असमाजिक तत्वों को होली जेल में मनवाने की मांग , ज्ञापन

21
0

रायपुर – बीते वर्षों में होली त्यौहार पर ग्रामों में होने वाली आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर इस वर्ष आसन्न होली त्यौहार पर ग्रामों में त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने देने हेतु असमाजिक तत्वों को होली जेल में मनवाने की सुनिश्चित व्यवस्था व प्रभावी गश्त की मांग पुलिस प्रशासन से की गयी है । इन असमाजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के बाद त्यौहार संपन्न होने के पहले जमानत पर न छोड़ें जाने की सुनिश्चित व्यवस्था का भी आग्रह किया गया है । ज्ञापन में होलिका दहन तक ग्राम के नौनिहालों द्वारा सड़कों पर रस्सी बांध चंदा वसूली व‌ इसकी वजह से कोई अनहोनी घटना घटित होने की आंशका के परिप्रेक्ष्य में इस पर रोक लगवाने का भी आग्रह किया गया है । इधर शिकायत के बाद सक्रिय खरोरा थाना अमला ने ग्राम बुडेनी में बीते कल ही दबिश दे 23 वर्षीय सहदेव पारधी को 50 पौव्वा शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ) के अपराध में ‌गिरफ्तार कर लिया है ।

ज्ञातव्य हो कि होली त्यौहार के अवसर पर अमूमन हर ग्राम में असामाजिक तत्वों द्वारा ग्राम की शांति व्यवस्था को भंग की जाती है और इसमें ग्रामों में बिकने वाले अवैध शराब की भूमिका अहम रहती है व अवैध शराब विक्रेता बेखौफ शराब बेच ग्राम का‌‌ माहौल और अशांत करते हैं । इसी को देखते हुये आरंग थाना क्षेत्र के‌ ग्राम भानसोज के सफल शराब भट्ठी विरोधी आंदोलन के अगुवाई कर चुके किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने आंदोलन से जुड़े ग्रामों के ग्रामीणों के आग्रह पर आरंग व‌ मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के प्रशासकीय नियंत्रण रखने वाले नगर पुलिस अधीक्षक ‌कल्पना वर्मा तथा खरोरा थाना क्षेत्र का अधिकारिता ‌रखने‌ वाले नगर पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार सहित आरंग थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर , मंदिर ‌हसौद थाना प्रभारी विरेन्द्र चंद्रा व खरोरा थाना प्रभारी बृजेश तिवारी को व्हाट्सएप ‌पर ज्ञापन भेज इस दिशा में प्रभावी व‌ सुनिश्चित व्यवस्था का आग्रह किया है ।

ज्ञापन में थाना क्षेत्र के‌ ग्रामों व खासकर आंदोलन में सहभागी रहे आसपास के 25-30 ग्रामों के‌ सहयोग से सफल शराब भट्ठी विरोधी आंदोलन करने वाले ग्राम भानसोज सहित इसी थाना क्षेत्र के‌ ग्राम बरछा , छातापार , संडी , मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के‌ ग्राम नारा , बड़गांव , कुटेसर , चंदखुरी ‌फार्म , गोढ़ी व खरोरा थाना क्षेत्र के‌ ग्राम खौली , बुडेनी , असौंदा , मुड़पार , फरहदा ,‌बुडगहन आदि में अवैध शराब विक्रेताओं द्वारा बेखौफ बेचे जा रहे शराब की‌ ओर ध्यानाकृष्ट‌ कराते हुये आसन्न होली त्यौहार पर शांति व्यवस्था कायम रखने इस पर रोक लगाने सहित असामाजिक तत्वों के खिलाफ ठोस व‌ प्रभावी कार्यवाही का‌ आग्रह किया है । साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के फौरी बाद इन्हें जमानत की सुविधा दे‌ दिये जाने की खेल पर ‌भी रोक लगवाने प्रभावी पहल का आग्रह किया है ।