Home छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र में विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने तैयार स्वास्थ्य...

विधानसभा सत्र में विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने तैयार स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव

19
0

रायपुर– छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव हर सवाल का जवाब देने तैयार हैं।स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव से बिलासपुर में एम्स की स्थापना, डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मचारियों की भर्ती, पेट्रोल व डीजल पर जीएसटी से कमाई, चिकित्सा उपकरणों की खरीदी, स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों की स्थिति, मेडिकल कॉलेज की स्थापना, कोविड के प्रबंधन के लिए नाबार्ड से लिये ऋण, अंधत्व निवारण, टीबी व एड्स के लिए खर्च बजट, केंद्र से स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य को प्राप्त बजट व उन्हें जिन बैंकों में रखा गया है उनसे प्राप्त ब्याज की जानकारी मांगी गई है।

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल व उद्योग मंत्री कवासी लखमा भी सवालों के जवाब देंगे। प्रश्रोत्तरी के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोक सेवा आयोग का 21 वां वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे। मंत्री अमरजीत भगत भी छतीसगढ़ राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 पटल पर रखेंगे।

उद्योग मंत्री कवासी लखमा से लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों को दिए गए अनुदान, मदिरा खपत, बस्तर संभाग में उद्योगों की जानकारी, प्रदेश में कितने नए शराब दुकान व बार बंद हुए हैं या खुले हैं, इसकी जानकारी मांगी गई है। देशी व विदेशी मदिरा दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन, आबकारी विभाग से प्राप्त राजस्व आय व प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने व युवाओं को रोजगार देने के लिए किए गए एमओयू की जानकारी, उद्योग स्थापना के लिए आबंटित भूमि, प्रदेश में शराबबंदी के लिए उठाए गए कदम की जानकारी मांगी गई है।