नई दिल्ली – साल का तीसरा महीना मार्च यानी त्योहारों का महीना, लेकिन इस महीने आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है. खबर आ रही है कि घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि, एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत में चार फीसदी की कटौती की गई है.
अब कितनी हुई घरेलू रसोई गैस की कीमत?
एक तेल मार्केटिंग कंपनी द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया कि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी या रसोई गैस की कीमत को बढ़ाकर 1,103 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) कर दिया गया है. पिछले 8 महीनों में ऐसा पहली बार हुआ है जब घरेलू रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी देखी गई है. इससे पहले इसके कीमतों में वृद्धि जुलाई 2022 में हुई थी.
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत?
घरेलू गैस की कीमतों में बढ़ोतरी से आम आदमी को झटका लगा है. इसके अलावा 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलिंडर की कीमत 2119.50 रुपए हो जाएगी.
विमान ईंधन की कीमतों में कटौती
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक विमान ईंधन की कीमतों में कटौती हुई है. इसे 4,606.50 रुपये प्रति किलोलीटर घटाकर 1,07,750.27 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया गया है. सभी नई दरें आज से प्रभावी होंगी.