कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के अंतिम दिन मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस के अधिवेशन का समापन हो रहा है और नए कांग्रेस का आगाज हो रहा है.
रायपुर – कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के आखिरी दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी के संविधान संशोधन की पूरी जानकारी दी. उन्होंने समापन भाषण में बीजेपी (BJP) सरकार पर जमकर हमला भी बोला. उन्होंने कांग्रेस महाधिवेशन के फैसले से 2023 के विधानसभा चुनावों और आगमी लोकसभा चुनाव में बड़ा असर होने का दावा किया है.
बोले कांग्रेस अध्यक्ष : नए कांग्रेस का हो रहा आगाज
दरअसल रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के अंतिम दिन प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी के भाषण के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने समापन भाषण दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अधिवेशन का समापन हो रहा है और नए कांग्रेस का आगाज हो रहा है. इस स्मेलन में सोनिया गांधी ने प्रेरक भाषण दिया. वो हमारे लिए बहुत शक्ति देने वाला भाषण है. राहुल गांधी ने अपने भाषण में ये बात कहीं कि चंद लोग इस देश की संपत्ति को लूट रहे हैं. राहुल गांधी के साथ हम लड़ेंगे.
23 और 24 के चुनावों में उपयोगी होंगे फैसले
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि महाधिवेशन में पार्टी के संविधान संशोधन में छह मुद्दों के प्रस्ताव को पारित किया गया है. ये काम कई चरणों में हुआ है. इसे अंतिम रूप देने पर विचार किया जा रहा है. सीडब्ल्यूसी में सदस्यों की संख्या 25 से 35 करने का निर्णय हुआ है. 50 प्रतिशत जगह एससी, एसटी, ओबीसी, महिला और युवाओं को देने का ऐतिहासिक फैसला हुआ है. इसका असर 2024 के लोकसभा चुनाव में दिखेगा. इन मुद्दों की 2023 में राज्यों के विधानसभा के चुनावों में बड़ी उपयोगिता होगी. इसका क्रियान्वयन कर भारत में नया इतिहास रचेंगे. इसको लेकर हमारी राज्य सरकारें काम करेंगी.
जनता को कांग्रेस से है उम्मीद : खरगे
महाधिवेशन में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आजादी के पहले और बाद लंबा इतिहास है कई चुनौतियां, उतार-चढ़ाव का इतिहास है. कांग्रेस ने देश को आजादी दी और संविधान दिया. इन मुद्दों की रक्षा हमारे ऊपर है और देश की जनता भी हमसे यही उम्मीद करती है. इन चुनौतियों का कांग्रेस समाधान कर सकती है. पार्टी की ताकत में ही हमारी ताकत है. राष्ट्रीय स्तर हमारा आचरण गांव-गांव तक जाएगा. समय के साथ जनता की अपेक्षा बढ़ जाती है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, खतरनाक रास्ते पर चल रहा देश
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राजनीतिक और सामाजिक कामों का रास्ता कभी खत्म नहीं होता है. हमारी कई पीढ़ियां इसी रास्ते पर चलीं. नौजवान साथियों से अपील है कि भविष्य आपका है. कांग्रेस मजबूत होगी तो इस देश का भविष्य सुरक्षित होगा. राहुल गांधी जिन पथरीली रास्तों पर चले हैं, उसे आगे लेकर चलना है.
अभी देश जिस रास्ते पर चल रहा है, वह खतरनाक साबित हो रहा है. अमीर और अमीर हो रहे हैं. गांव शहर से दूर हो रहे हैं. इसके लिए हमें सक्रियता से लड़ना है. दलित और आदिवासियों के साथ चलना है. नफरत फैलाने वालों से मजबूती से लड़ना है. संविधान की सुरक्षा करना हम सब की जिम्मेदारी है. कांग्रेस का मतलब देशभक्ति, सेवा और समर्पण है. कांग्रेस का मतलब करुणा और न्याय है.
कांग्रेस के संविधान में छह बड़े संशोधन
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छह संशोधनों को लेकर कहा कि राजनीति-बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ विचारधारा से लड़ने को तैयार है. आर्थिक विषमताएं, बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़ी समस्या है. खासकर मित्रवादी पूंजीवाद से देश को बचाना है. किसान और खेत मजबूर, कृषि का निजीकरण देश के लिए हानिकारक होगा.
आर्थिक निवेश के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है. सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस सरकार ने 2011 में जनगणना करवायी थी. अब नई जनगणना जरूरी है. उन्होंने कहा कि युवाओं का उत्थान आरएसएस की पॉलिसी के खिलाफ है. ये हमारे देश को, समाज को और पीछे लेकर जाएगा. मनुवादी शिक्षा देना चाहते हैं. मनुस्मृति की शिक्षा देना चाहते हैं. इसके लिए हम एक होकर लड़ते रहेंगे.
विदेश नीति पर मल्लिकार्जुन खरगे का सवाल
विदेश नीति पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारत ने चीन को क्लीन चिट देकर अपने पांव पर कुल्हाड़ी मार ली है. विफल विदेश नीति का साया मंडरा रहा है. हमारी जमीन पर आक्रमण हुआ है. हमारी जमीन पर घर बना रहे है. ये पूछ रहे हैं तो कांग्रेस के ऊपर टिप्पणी करते रहते हैं. आप सभी रायपुर महाधिवेशन को जन-जन तक पहुंचाएं. ये भी याद रखें कांग्रेस पार्टी के हर साथी को देश के भविष्य के लिए आखिरी सांस तक लड़कर जीतना होगा.