कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा को गुरुवार को रायपुर जाने वाली उड़ान से नीचे उतार दिया गया और उसके बाद दिल्ली पुलिस उन्हें रनवे से हिरासत में ले गई।
नई दिल्ली – कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ जाने से रोकने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, दिल्ली पुलिस का कहना है कि असम पुलिस के अनुरोध पर उसने खेड़ा को विमान के उड़ान भरने से पहले ही उतार लिया था। इसे लेकर जहां विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है, वहीं मसले पर एयरलाइन कंपनी इंडिगो का भी बयान आया है। खेड़ा इसी एयरलाइन में सफर करने वाले थे।
क्या है इंडिगो का बयान?
विमानन कंपनी इंडिगो का कहना है कि एक यात्री को दिल्ली से रायपुर जा रही फ्लाइट से उतार दिया गया। कुछ और यात्रियों को भी उनकी मर्जी से विमान से उतारने का फैसला किया गया। हम इस मामले में संबंधित अधिकारियों की सलाह पर काम कर रहे हैं।
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा को गुरुवार को रायपुर जाने वाली उड़ान से नीचे उतार दिया गया और उसके बाद दिल्ली पुलिस उन्हें रनवे से हिरासत में ले गई। दिल्ली हवाई अड्डे पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि असम में मामला दर्ज हुआ है और दिल्ली पुलिस खेड़ा को रनवे से अपने साथ ले गई। प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनकी हिरासत असम पुलिस को सौंप दी जाएगी।au