Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के इस जिले में हाथियों ने फैला रखा है आतंक, हमले...

छत्तीसगढ़ के इस जिले में हाथियों ने फैला रखा है आतंक, हमले में अबतक 2 की मौत-3 घायल

26
0
जांजगीर-चांपा जिले में हाथियों के एक झुंड ने दहशत फैला रखी है. हाथियों ने अब तक दो लोगों की जान ली है, वहीं तीन लोगों को घायल कर दिया है.

जांजगीर-चांपा – छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में हाथियों के एक झुंड ने दहशत फैला रखी है. हाथियों ने अब तक दो लोगों की जान ली है, वहीं तीन लोगों को घायल कर दिया है.

चार बच्चों के साथ हाथियों का यह दल मंगलवार को बिलासपुर की सीमा क्षेत्र से लगे जांजगीर-चांपा जिला के ग्राम दलहापोड़ी होते हुए सुबह वापस बिलासपुर सीमा में घुस गया. वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के सोठी गांव के पास घने जंगल को हाथियों ने अपना डेरा बनाया है.

सोमवार की सुबह जांजगीर के अकलतरा ब्लॉक में स्थित दलहापोड़ी के दलहा पहाड़ के जंगल तरफ कुछ ग्रामीण जंगल में गए थे. इसी दौरान अचानक हाथियों के दल पर उनकी नजर पड़ी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव के जनप्रतिनिधियों को दी. बिलासपुर तथा जांजगीर के वन विभाग के अफसरों को हाथियों के दल के संबंध में जानकारी दी गई. हाथियों का ये झुंड रायगढ़, सक्ती जिला होते हुए जांजगीर-चांपा जिले में घुसा है. चार दिन हाथी इस क्षेत्र में मौजूद रहे.