जगदलपुर – भाजपा कार्यालय का घेराव करने जा रहे युवा कांग्रेस और एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पहले बैरिकेटिंग कर रोक लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन कर केंद्र की मोदी सरकार और ईडी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इसके साथ सांकेतिक पुतला भी दहन किया। ईडी द्वारा कांग्रेसी नेताओं पर छापेमारी की कार्रवाई से आक्रोशित युवा कांग्रेस और एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को भाजपा दफ्तर घेराव का कार्यक्रम रखा था।
इस दौरान सैकड़ो कार्यकर्ता राजीव भवन से रैली की शक्ल में निकलकर भाजपा दफ्तर के पास पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें पहले रोक लिया। जिसके बाद कार्यकर्ताओ ने केंद्र की मोदी सरकार और ईडी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य सिंह और एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल खंबारी ने संयुक्त रूप से कहा की कांग्रेस का 85 वा अधिवेशन छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में रखा गया है इसी से बौखलाकर मुद्दाहिन भारतीय जनता पार्टी के लोग ED जैसे संस्थानों के उपयोग कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को डराने की कोशिश कर रही है,
लेकिन ये भूपेश बघेल की सेना है इन सब चीजों से घबरा कर हार मानने वाले लोग नही है, हम “पहले भी लड़े थे आगे भी लड़ेंगे” और इस तानशाह केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहेंगे।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सूरज कश्यप, प्रदेश सचिव आशीष मिश्रा,व अन्य सैकड़ों युवा एवं छात्र मौजूद थे।