Home छत्तीसगढ़ महाशिवरात्रि पर निकलने वाले भोले बाबा की बारात की तैयारी पूर्ण

महाशिवरात्रि पर निकलने वाले भोले बाबा की बारात की तैयारी पूर्ण

22
0

रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महाशिवरात्रि के अवसर पर गणराज परिवार की ओर से आराध्य देव भोले बाबा की भव्य बारात 18 फरवरी को निकली जाएगी. भोले बाबा की बारात पूरी तरह छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपराओं से लबरेज होगी. जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र बस्तरिया बाजा,  राउत नाचा,पंथी नृत्य, सुआ, कर्मा और ददरिया नृत्य रहेगा. यह बारात 18 फरवरी की शाम 5 बजे से संतोषी नगर चौक स्थित शुभम के मार्ट से निकलेगी. उसके बाद संतोषी नगर, संजय नगर, टिकरापारा, पुलिस लाइन से कालीबाड़ी होते हुए बूढ़ापारा स्थित हनुमान मंदिर के पास महाआरती के बाद समापन किया जाएगा.

गणराज परिवार के अध्यक्ष अमन ठाकुर (लक्ष्य) ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर हर वर्ष भगवान शिव जी की भव्य बारात निकाली जाती है. इसी के तहत इस वर्ष भी भव्य बारात निकाली जा रही है. उन्होने बताया कि बारात में खास आकर्षण छत्तीसगढ़ की संस्कृति और वाद्य यंत्र होंगे. जिसमें बस्तरिया बाजा राउत नाचा के अलावा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुतियां बारात में देखी जा सकती है. इसके अलावा भोले बाबा की बारात  नंदी में भोले बाबा विराजमान हो कर बारात जिसमें बाराती के रूप में भूत परेत शामिल होंगे कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों की ओर से स्वागत किया जाएगा. जिसमें संतोषी नगर चौक के पास राजा राज बंजारे अंतू इंदुलकर की ओर से प्रसाद वितरण किया जाएगा. विक्की गुप्ता के द्वारा राधा कृष्ण मंदिर के पास शरबत वितरण कर स्वागत किया जायेगा जेसीसीजे के युवा विंग के अध्यक्ष प्रदीप साहू की ओर से टिकरापारा में फूलों से बारात का स्वागत करेंगे. इसी तरह अलग अलग चौक चौराहों पर बारात का स्वागत किया जाएगा. वहीं गोलू गवली की ओर से बूढ़ापारा में महाआरती कर स्वागत किया जायेगा।