सुबह 11 बजे तक 32 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान
अगरतला – त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान जारी है। 20 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 259 प्रत्याशी मैदान में हैं। चप्पे-चप्पे पर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है।
पीएम मोदी ने रिकॉर्ड मतदान की अपील की
चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को त्रिपुरा में लोगों से ‘रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने’ की अपील की है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मैं त्रिपुरा के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आग्रह करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं विशेष रूप से युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं।
दक्षिण त्रिपुरा में मारपीट, एक बुरी तरह जख्मी
दक्षिण त्रिपुरा जिले के 36-शांतिरबाजार निर्वाचन क्षेत्र में कलाचेरा मतदान केंद्र के बाहर एक सीपीआई समर्थक को बुरी तरह पीटने का मामला समाने आया है। घायल को अस्पताल ले जाया गया है और पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। वहीं त्रिपुरा निर्वाचन आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक एक भाकपा समर्थक के साथ मारपीट की गई है, जिसमें वह घायल हो गया है। उन्हें हमारे अधिकारियों द्वारा अस्पताल ले जाया गया है। वह हमलावरों के नाम नहीं बता पा रहा है। उपलब्ध तस्वीरों के आधार पर पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। शांतिबाजार थाने में स्वत: संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।
इस बीच, दक्षिण त्रिपुरा के डीएम ने ट्वीट करके बताया कि सांतिरबाजार के कलचेरा इलाके से भाजपा और सीपीआई के बीच झड़प की सूचना मिली है। पुलिस और सिविल सेक्टर के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। स्थिति को नियंत्रण में है और मतदान सुचारू रूप से जारी है। एसपी दक्षिण त्रिपुरा के मुताबिक संतिरबाजार में हुई घटना की जानकारी मिलते ही घटना पर एसडीपीओ संतिरबाजार, ओसी एसटीबी और पुलिस/सिविल सेक्टर के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। स्थिति को तुरंत नियंत्रण में है और मतदान सुचारू रूप से चल रहा है।
3337 पोलिंग स्टेशन में 1100 संवदेनशील
त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी जी. किरणकुमार दिनाकरो ने बताया कि 3,337 मतदान केंद्रों में 1100 की पहचान संवेदनशील और 28 की पहचान अति संवेदनशील के रूप में की गई है।
पूर्व सीएम माणिक सरकार ने डाला वोट
विपक्ष के नेता और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने विधानसभा चुनाव में अपना वोट डाल दिया है।
पूरे राज्य में 3,337 पोलिंग स्टेशनों में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक पूरे राज्य में 3,337 पोलिंग स्टेशनों में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव हो रहा है। किसी भी तरह की गड़बड़ी अभी तक सुनने को नहीं मिली है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षाबलों के जवान पूरी तरह से तत्पर हैं।
इस उत्सव में भाग लें और शांति एवं प्रगति के लिए मतदान करें: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को त्रिपुरा के लोगों से अपील की है कि वे भयमुक्त होकर मतदान में हिस्सा लें। खरगे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि त्रिपुरा के लोग बदलाव के लिए एकजुट हैं। सभी लोगों, विशेषकर युवाओं से आग्रह करता हूं कि वो लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लें और शांति एवं प्रगति के लिए मतदान करें।
सुबह नौ बजे तक 13.92 फीसदी वोटिंग
त्रिपुरा में 3,337 पोलिंग स्टेशनों में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव हो रहा है। किसी भी तरह की गड़बड़ी अभी तक सुनने को नहीं मिली है।
मुख्यमंत्री माणिक साहा ने किया मतदान
अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बोरडोवली विधानसभा क्षेत्र के महारानी तुलसीबती गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के बूथ नं. 16 में मतदान किया। मतदान डालने के बाद साहा ने कहा कि मुझे मतदान करके बहुत अच्छा लगा। आपलोग भी भारी संख्या में मतदान करें।
मतदान से पहले त्रिपुरा के सीएम ने की पूजा-अर्चना
मतदान करने से पहले त्रिपुरा के सीएम और भाजपा के टाउन बोरडोवली उम्मीदवार माणिक साहा ने कहा कि मैंने सुबह पूजा-अर्चना की और सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रार्थना की। आप देख सकते हैं लोग वोट देने के लिए बाहर आ गए हैं। मुझे विश्वास है कि भाजपा यहां जरूर सरकार बनाएगी।
पीएम मोदी ने की मतदाताओं से बड़ी अपील
त्रिपुरा के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आग्रह करते हुए मैं विशेष रूप से युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं।
इन प्रमुख उम्मीदवारों पर लोगों की नजर
मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बार्दोवाली सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक धनपुर सीट से चुनाव लड़ेंगी। बता दें कि त्रिपुरा में मतदान के बाद दो मार्च को नतीजे आएंगे। सीपीआईएम (CPIM) के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी, जो वाम-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार हैं, सबरूम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
मतदान केंद्रों के बाहर लगी लाइन
त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव के लिए लोगों की भीड़ मतदान केंद्र के बाहर देखी जा रही है। महिलाओं और बुजुर्गों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
Tripura Election Live: दक्षिण त्रिपुरा में मतदान के दौरान मारपीट, एक घायल, अस्पताल पहुंचाया गया
त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान शुरू हो गया है। 20 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 259 प्रत्याशी मैदान में हैं। चप्पे-चप्पे पर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है।