Home देश महंगाई भत्ते पर बड़ा अपडेट, वित्त मंत्री ने 3 फीसदी डीए बढ़ाने...

महंगाई भत्ते पर बड़ा अपडेट, वित्त मंत्री ने 3 फीसदी डीए बढ़ाने का किया ऐलान

29
0

नई दिल्ली – महंगाई भत्ता पर बड़ा अपडेट आ गया है. सरकार ने महंगाई भत्ता में 3 फीसदी की वृद्धि का ऐलान कर दिया है. बजट सत्र के दौरान बुधवार को वित्त मंत्री ने सदन में इसकी घोषणा की.

मामला पश्चिम बंगाल सरकार से जुड़ा है. बंगाल में इन दिनों बजट सत्र चल रहा है. इसी सत्र के दौरान पश्चिम बंगाल की वित्त राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बजट पेश करते हुए महंगाई भत्ता यानी डीए (7th CPC DA Hike) में 3 फीसदी का इजाफा करने की बात कही. पश्चिम बंगाल सरकार के कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा.

ममता बनर्जी की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने तीन दिन से धरना पर बैठे सरकारी कर्मचारियों को साधने की कोशिश के तहत यह कदम उठाया. उन्होंने सदन को बताया कि बंगाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए तीन फीसदी डीए बढ़ाने का फैसला किया है. इसका लाभ बंगाल सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी मिलेगा. यानी पेंशनभोगी भी महंगाई भत्ते में वृद्धि के हकदार होंगे. चंद्रिमा ने सदन में कहा कि बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों को एक मार्च से ही मिलने लगेगा.

बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार के कर्मचारी लंबे समय से डीए बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. राजधानी कोलकाता में शहीद मीनार के नीचे सरकारी कर्मचारियों का अनशन चल रहा है. आंदोलनरत सरकारी कर्मचारियों के संगठन ने ममता बनर्जी सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि डीए में वृद्धि का ऐलान 15 फरवरी तक करना होगा. सरकार ने आज बजट में इसे बढ़ाने का ऐलान कर दिया.

बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 35 फीसदी का अंतर था. अब 3 फीसदी डीए बढ़ने से यह अंतर घटकर 32 फीसदी हो गया है. यह अंतर और बढ़ जायेगा, जब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में वृद्धि करेगी. उम्मीद की जा रही है कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इस बार 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है.