चित्रकोट – बस्तर में माओवादियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के टारगेट किलिंग का मामला दिल्ली तक गरमाया हुआ है। इस बीच बस्तर दौरे पर आए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की वजह से ही मुद्दा बना रही है। क्योंकि उनके पास मुद्दों की कमी है। भाजपा नेता जिन तीन नेताओं की हत्या का दावा कर रहे हैं उनमें एक की एक्सीडेंट में मौत हुई थी, जबकि दो लॉयन ऑर्डर के मामले हैं।
मारे गए लोग इसलिए नहीं मारे गए कि वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं, बल्कि उनकी हत्या की वजह दूसरी रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस को भी सतर्क होने की आवश्यकता है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी बजाय इसके कि वे क्या कर रहे हैं और किन मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे। इस पर बात करने की बजाय टारगेट किलिंग जैसे मुद्दों को हवा देकर चुनाव मैदान में जाना चाहते हैं, पर इससे बात नहीं बनेगी। मंत्री सिंहदेव दो दिवसीय दौरे पर आए थे। निजी कार्यक्रम में शामिल होने के साथ अपने विभाग मेडिकल कॉलेज में बैठक लेकर कामकाज का जायजा लिया वापसी में उन्होंने आयुर्वेदिक अस्पताल का भी निरीक्षण किया।
मैंने चुनाव लड़ने से नहीं किया इनकार – सिंहदेव
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव दो दिवसीय जगदलपुर दौरे पर है। कांग्रेस सरकार बनने के बाद वे बस्तर पहुंचे हैं और साढ़े तीन सौ से अधिक कार्यकर्ता उनका स्वागत करने पहुंचे। इस दौरान मंत्री सिंहदेव ने कई मुद्दों पर चर्चा की और कई बड़े बयान भी दिए। मंत्री सिंहदेव ने चुनाव न लड़ने वाले बयान को लेकर कहा कि मैंने चुनाव लड़ने से इनकार नहीं किया।
बता दें कि, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कुछ दिन पहले चुनाव लड़ने के मुद्दे पर कहा था कि उनका मन अब भी ऐसा है जैसे चुनाव में लड़ना नहीं चाहते हैं। प्रदेश में आयुर्वेदिक दवाओं में एलोपैथी दवाओं की मिलावट कर गड़बड़ी के मामले में उन्होंने कहा है कि वह इस मामले की जानकारी जुटा रहे हैं मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं के अभाव को लेकर भी व्यवस्थाएं बेहतर करने की बात टी एस सिंहदेव ने कही है।